अब चेक से ले रहे हैं दहेज की राशि

पटना। इन दिनों करेंसी के करंट से आम और ख़ास दोनों लोग प्रभावित हैं। एक तरफ पुराने पांच सौ व हजार के नोट की अदला-बदली के लिए लोगों का हुजूम बैंको व डाकघरों की तरफ उमड़ रहा है। वही दूसरी तरफ शादी में लेन-देन यानी दहेज के लिए अब कैश की जगह चेक की मांग होने लगी है। वर पक्ष अब दहेज के रूप में नगद रूपये लेने से इनकार कर रहा है। नाम न छापने की शर्त पर अनीसाबाद के रहने वाले एक सज्जन ने बताया कि बेटी की शादी में चंद दिन ही बचे थे। शादी की लेन देन (दहेज) की रकम देने के लिए अपने खाते से पहले ही पैसे निकाल लिए थे। दहेज की रकम बड़ी होती है अब दोबारा बैंक में पैसे डालना उनके लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा होने जैसा है। उन्होंने बताया की आमतौर पर शादी के लेन देन में नगदी का ही चलन है। लेकिन केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब कोई 500 और हजार रुपये के नोट लेना नहीं चाह रहे हैं सबसे अधिक परेशानी नगदी को चेक का रूप देने में है। बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पैसे जमा करने और उन्हें निकालने के लिए कुछ शर्तें लगा दी गई हैं। रिजर्व बैंक के शर्तों के अनुसार आपके पास जितने भी 500 और 1000 रुपये के नोट हैं, उसे आप अपने बैंक या डाकघर में 10 तारीख से 24 नवंबर तक जमा करा सकते हैं। लेकिन इस तिथि अंतराल के दौरान आप केवल 4000 रुपये का ही एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि, पैसा जमा करने के लिए कोई निर्धारित सीमा नहीं है पर निकासी एक दिन में केवल 4000 रुपयों की ही हो सकती है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com