सुनी समधीजी! अब दहेज में सौ-सौ के ही नोट लेआएब

मुजफ्फरपुर/पटना. Biharkatha.com । पांच सौ और हजार के नोट आज से आप अपने पास नहीं रख सकेंगे। इसे लेकर लोगों की मुसीबत इतनी बढ़ गई है कि मुजफ्फरपुर जिले में तो नया-नया रिश्ता बन ही रहा था कि रिश्ते में परेशानी शुरू हो गई । हुआ यूं कि नोट बंद होने की बात को लेकर रिश्ता तय किए गए वर के पिता ने कन्या के पिता को फोन कर कुछ यूं कहा – सुनिए समधी जी..कल आप जो पैसा देने वाले थे, रुक जाइए। अब आप 100 के नोट का इंतजाम कर लीजिए। हम कहां-कहां बैंक में 500-1000 के नोट लेकर घूमते रहेंगे। रिश्ता हो रहा है तो थोड़ा मैनेज करके चलिए। हम जो फलदान में खर्च के लिए पैसा रखे थे, अब वही मेरे लिए मुसीबत बन चुका है।
मंगलवार की रात पुराने नोटों पर फैसला आते ही मिठनपुरा इलाके में रहने वाले एक लड़की वाले के यहां लड़के के पिता ने मोबाइल पर फोन किया। लड़की की शादी 16 नवंबर को तय है। बुधवार को ही दहेज के बकाए पैसे देने थे। मैसेज मिलते ही लड़की वाले के घर में उदासी छा गई। लड़की के पिता ने फोन कर कहा कि चेक या नेट बैकिंग से बाकी की रकम खाते में ट्रांसफर कर देते हैं। लेकिन, समधी ने साफ इनकार कर दिया। कहा-आपका तो एक रिश्तेदार भी बैंक में है। उनसे संपर्क कर 100 के नोट का इंतजाम कर लीजिए।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed