सरकार बनने के बाद पहली बार भोज के बहाने मिले लालू-नीतीश व महागठबंधन के नेता

मनीष कुमार
पटना biharkatha.com : बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंध के तीनों घटक दलों में नियुक्ति के फार्मूले पर सहमति बन गई है. उम्मीद की जा रही है कि छठ पर्व के बाद नामों की घोषणा हो जाएगी. शनिवार को तीनों दलों के प्रमुख नेताओं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर दोपहर के खाने पर मुलाकात हुई. इसमें राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वस्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, सिचाई मंत्री लल्लन सिंह, सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह और रामचंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे.
बिहार में सरकार बनने के बाद यह पहला मौका था, जब तीनों घटक दलों के नेता खाने के नाम पर घंटो एक साथ बैठे थे. दरअसल पिछले कुछ दिनों में नीतीश और लालू यादव के बीच मतभेद की बहुत खबरें आयी थीं. खासकर बिहार सरकार ने जब सहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की अपील दायर की, तब लालू यादव अपने नजदीकी लोगों से कहते थे कि नीतीश ने इस मामले में बहुत जल्दबाजी दिखाई. उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के विधयक राजभल्लव यादव के मामले में भी जब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाया तो लालू उससे काफी नाराज थे, लेकिन उनकी मजबूरी है कि वह इन दोनों नेताओं का खुलकर बचाब नहीं कर सकते. खासकर सहाबुद्दीन ने नीतीश को जब परिस्थितिओं का नेता बताया, उसपर लालू आज भी अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते हैं. तनाव का यह आलम हो गया कि लालू यादव को एक जिला अधिकारी को हटाने के लिए नीतीश कुमार से मीडिया के माध्यम से मांग करनी पड़ी. जहां तक शनिवार के भोज का मामला है, वहां मौजूद लोगों का कहना है कि किसी विवादास्पद मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन लालू यादव ने सरकार के कामकाज से संबंधित कई जानकारियां लीं, खासकर सात निर्णयों की उन्होंने तारीफ की और माना कि उसका सही ढंग से क्रियान्वयन हो जाने पर गरीब वंचित लोगों के जीवन पर काफी अच्छा असर पड़ेगा. लेकिन भोज के बाद सभी नेताओं ने माना कि इस तरह के भोज के बहाने मुलाकात हर महीने होनी चाहिए और लालू यादव ने अगली दफा मेजबानी करने का न्योता भी सबको दिया है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी के अंदर के घमासान पर भी चर्चा हुई और अब देखना यह है कि लालू यादव जो 5 नवम्बर की समाजवादी पार्टी के सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं, वहां नीतीश जाएंगे या नहीं.input from ndtv






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com