गौ मैया दूध देती है, वोट नहीं
राजस्थान के गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति पर लालू का भाजपा पर वार
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एकबार फिर ट्विटर पर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। भाजपा शासित राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर लालू ने कहा कि स्वघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ मैया का जो हाल किया है वही हाल ये गंगा-मैया का भी करेंगे। लालू ने पूछा कि कहां है आरएसएस। गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो? यादव ने ट्विटर पर लिखा, गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो।
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा और कहा, भाजपा गाय के नाम पर मंत्रालय, मंत्री एवं बजट बनाती है, चंदा इकट्ठा करवाती है और अंत में सब को डकार जाते हैं। कृपया, गौमाता को तो बख्श देते। उन्होंने कहा, राजस्थान में गौमाता के नाम पर घोटाला। वहां गऊ-पालन मंत्रालय है, करोड़ों का बजट है पर गौमाताएं भूख से मर रही हैं।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed