गौ मैया दूध देती है, वोट नहीं

Lalu at election rallyराजस्थान के गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति पर लालू का भाजपा पर वार
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एकबार फिर ट्विटर पर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। भाजपा शासित राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर लालू ने कहा कि स्वघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ मैया का जो हाल किया है वही हाल ये गंगा-मैया का भी करेंगे। लालू ने पूछा कि कहां है आरएसएस। गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो? यादव ने ट्विटर पर लिखा, गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो।
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा और कहा, भाजपा गाय के नाम पर मंत्रालय, मंत्री एवं बजट बनाती है, चंदा इकट्ठा करवाती है और अंत में सब को डकार जाते हैं। कृपया, गौमाता को तो बख्श देते। उन्होंने कहा, राजस्थान में गौमाता के नाम पर घोटाला। वहां गऊ-पालन मंत्रालय है, करोड़ों का बजट है पर गौमाताएं भूख से मर रही हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com