गोपालगंज के राजू और अरविंद सऊदी के जेल में बंद, बीवी लगा रही छुड़ाने की गुहार
गोपालगंज। देश के करीब 10 हजार भारतीय सऊदी में जहां बंधक बने हुए है। वहीं, इन बंधकों में कई मजदूर गोपालगंज के भी हैं। जो पिछले कई वर्षों से सऊदी में बंधक बने हुए हैं। जबकि एक पीड़ित मजदूर ऐसा भी है जो सऊदी के जेल में करीब 13 माह से बंद है। बंधक बने लोगो के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। ये है सऊदी की जेल में बंद राजू गुप्ता का परिवार। बरौली के बलहा गांव के करीब 200 लोग सऊदी की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं। राजू गुप्ता सऊदी में टैंकर चलाने का काम करते थे।
राजू की पत्नी और बूढ़े मां बाप के मुताबिक उसके टैंकर का सऊदी में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए। इसी आरोप में राजू बीते 13 माह से जेल में बंद है। उनकी रिहाई के लिए उनकी कंपनी न कुछ कर रही है। और न ही भारत सरकार ही राजू की रिहाई के लिए अब तक कुछ कर पाई है। जेल में बंद राजू के परिवार में उसके बूढ़े मां पिता के अलावा उसकी पत्नी और 5 बच्चे हैं।
लेकिन भारी भरकम इस परिवार को चलाने के लिए घर में न तो पैसे है। और न ही कोई पैरवी। लिहाजा यह पीड़ित परिवार डीएम साहब से लेकर दिल्ली तक हर जगह अपने बेटे के घर वापसी की गुहार लगायी। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
राजू गुप्ता गोपालगंज के कोई अकेले भारतीय नहीं है। जो सऊदी की जेल में बंद है। बल्कि उनकी ही तरह फुलवरिया के गोसाई मांझा के अरविन्द कुमार प्रसाद है। अरविन्द पिछले 6 साल पहले सऊदी के लीना रफा में निजी कम्पनी में काम करने गए। जाने के 3 साल तक तो सबकुछ ठीक रहा। लेकिन बीते ढाई वर्षो ने कंपनी ने अरविन्द का वेतन रोक दिया और बिना वेतन के ही काम करा रही है।
पीड़ित अरविन्द की पत्नी मुन्नी देवी के मुतबिक कंपनी एक छोटे से कमरे में रखकर उनके पति को बंधक बना रखा है। और बिना वेतन के ही उनसे ढाई सालों से काम करवा रही है। पत्नी ने अपने पति के सकुशल घर वापसी के लिए जिले के डीएम से लेकर विदेश मंत्रालय से भी पत्र भेजकर गुहार लगायी। लेकिन नतीजा अभी तक सिफर ही है।
हालांकि इस मामले में डीएम राहुल कुमार का कहना है कि जिले कई युवक जो विदेशों में काम करने जाते हैं पर उनके बंधक बनाने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे मामले में उनके परिजनों से आवेदन लेकर पटना गृह विभाग के जरिये विदेश मंत्रालय को भेजा जाता है। और वहां से लोगों से वापस बुलाने की करवाई की जाती है। लोग MADAD लिंक के जरिये भी अपना आवेदन विदेश मंत्रालय को भेज सकते है। जहां से उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। डीएम ने कहा कि ऐसे आवेदनों के बाद जिले कई लोगों की सकुशल घर वापसी की गयी है। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com/State/Bihar/2016/08/04184231/raju-and-arvind-from-gopalganj–trapped-in-saudi.vpf
लेकिन भारी भरकम इस परिवार को चलाने के लिए घर में न तो पैसे है। और न ही कोई पैरवी। लिहाजा यह पीड़ित परिवार डीएम साहब से लेकर दिल्ली तक हर जगह अपने बेटे के घर वापसी की गुहार लगायी। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
राजू गुप्ता गोपालगंज के कोई अकेले भारतीय नहीं है। जो सऊदी की जेल में बंद है। बल्कि उनकी ही तरह फुलवरिया के गोसाई मांझा के अरविन्द कुमार प्रसाद है। अरविन्द पिछले 6 साल पहले सऊदी के लीना रफा में निजी कम्पनी में काम करने गए। जाने के 3 साल तक तो सबकुछ ठीक रहा। लेकिन बीते ढाई वर्षो ने कंपनी ने अरविन्द का वेतन रोक दिया और बिना वेतन के ही काम करा रही है।
पीड़ित अरविन्द की पत्नी मुन्नी देवी के मुतबिक कंपनी एक छोटे से कमरे में रखकर उनके पति को बंधक बना रखा है। और बिना वेतन के ही उनसे ढाई सालों से काम करवा रही है। पत्नी ने अपने पति के सकुशल घर वापसी के लिए जिले के डीएम से लेकर विदेश मंत्रालय से भी पत्र भेजकर गुहार लगायी। लेकिन नतीजा अभी तक सिफर ही है।
हालांकि इस मामले में डीएम राहुल कुमार का कहना है कि जिले कई युवक जो विदेशों में काम करने जाते हैं पर उनके बंधक बनाने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे मामले में उनके परिजनों से आवेदन लेकर पटना गृह विभाग के जरिये विदेश मंत्रालय को भेजा जाता है। और वहां से लोगों से वापस बुलाने की करवाई की जाती है। लोग MADAD लिंक के जरिये भी अपना आवेदन विदेश मंत्रालय को भेज सकते है। जहां से उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। डीएम ने कहा कि ऐसे आवेदनों के बाद जिले कई लोगों की सकुशल घर वापसी की गयी है। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com/State/Bihar/2016/08/04184231/raju-and-arvind-from-gopalganj–trapped-in-saudi.vpf
« हर हाथ में मीडिया (Previous News)
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed