मोदी के विरोध में नीतीश को पीएम बनाने बिहार के इस युवक ने भरी हुंकार
बिहार कथा
औरंगाबाद। 2019 में आने वाले आम चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के युवा नेता व औरंगाबाद के सह सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात बांधुळ्या के नेतृत्व में विवि के छात्र प्रचार करेंगे। प्रभात ने बताया कि युवा परिषद के बैनर तले प्रचार की शुरुआत प्रभात अपने गृह जिले औरंगाबाद बिहार से करेंगे। प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की,देश के वर्तमान प्रधानमंत्री केवल हवा हवाई बात करने में लगे हुऐ है, वास्तव में विकाश से उन्हें कोई लेना देना नहीं।गरीबी , बेरोजगारी, भुखमरी उन्हें दिख न रहा, जो कोई भी इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसपे मुकदमे कर दिए जा रहे है,आवाज को दबाया जा रहा है। युवा वर्ग मोदी जी के झांसे में अब नहीं आने वाले। प्रभात ने कहा की नीतीश कुमार एक बेहतर विकल्प है, पूरा युवा वर्ग उनके साथ है। हालाँकि हमारी मुलाकात अभी तक नीतीश कुमार से नहीं हुई है पर उनका बिहार में जो कार्यकाल रहा है, वह बेहतर है और उससे प्रभावित होकर हमलोग एक टीम बना रहे है जो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रचार करेगी। प्रभात ने बताया कि लोकसभा में भाजपा को बहमुत दे जनता पछता रही है। न तो भाजपा न ही उसके सहयोगी दल कार्य कर रहे हैं। प्रभात ने बताया कि उनका संसदीय क्षेत्र काराकाट (बिहार) हैं, वहां के सांसद उपेन्द्र कुशवाह जनता के बीच तो नजर ही नहीं आते हैं और न ही उनके द्वारा कोई विकास कार्य दिख रहा है।- प्रेस विज्ञप्ति
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed