बिहार का यह भिखारी हर महीने कमाता है 30 हजार

bihar bagger in  delhi earnnning 30thousand paer monthनई दिल्ली। बिहार के गया का रहने वाला एक भिखारी हर रोज एक हजार रुपए से अधिक की कमाई करता है, दिन में जब उसकी कमाई 1200 रुपए से अधिक होती है तब वह जल्द ही घर लौट जाता है। पोलियो से पीड़ित सिद्धांत का कहना है कि हर रोज वह 1000 रुपए एक कम नहीं कमाता है। वह अपने वर्तमान स्थिति से खुश है और न उसे भविष्य की चिंता है न ही गुजरे जमाने की। उसने बताया कि पोलियो से उसका दाहिना पैर खराब हो गया था, मां को इलाज की कोई उम्मीद न दिखी तब उसने मां को घर खर्च में मदद करने का फैसला किया और भीख मांगने लगा।
हर दिन रिक्शा का किराया 200 रुपए
अशिक्षित सिद्धांत बताता है कि वह 200 प्रति दिन के हिसाब से एक रिक्शा तय करता है, जिस पर एक लाउडस्पीकर लगा होता है। दिन में जब उसकी कमाई 1200 से अधिक हो जाती है तो फिर वह भीख मांगना बंद कर देता है और घर लौट जाता है।
बिहार में उच्च शिक्षित भिखारी भी है
2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार में 25857 भिखारी हैं, जिसमें 78 पुरुष और 17 महिलाएं हैं, जिनके पास स्नातक या उच्च शिक्षा की डिग्री है। 9848 पुरुष और 12421 महिला भिखारी निरक्षर हैं। from livehindustan.com






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com