पंचायत चुनाव की बजी रणभेरी, 2 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच दस चरणों में होंगे चुनाव
पटना. सूबे में पंचायत चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन इस की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन दो मार्च से शुरू होकर 10वें चरण के लिए सात अप्रैल को समाप्त होने की संभावना है। मतदान की प्रक्रिया 24 अप्रैल से 30 मई के बीच प्रस्तावित है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी को समय पर पंचायत चुनाव की आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है। श्री नंदन ने बताया कि आयोग द्वारा पंचायत चुनाव का कार्यक्रम राज्य सरकार के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। बताया कि अंतिम चरण के मतदान के तीसरे दिन सुबह आठ बजे से मतगणना होनी है। राज्य सरकार से सहमति प्राप्त होते ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर चिह्न्ति किए गए मतदान केंद्रों के अनुमोदन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में फेरबदल किया है। आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को मतदान केंद्रों की स्थापना से संबंधित निर्देश देते हुए कहा कि नए कार्यक्रम के अनुसार अनुमोदन की कार्रवाई की जाएगी। श्री नंदन बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी से पांच फरवरी तक मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं दावा एवं आपत्तियों को प्राप्त करना था। आठ फरवरी तक आपत्तियों को दूर कर आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना था। लेकिन वर्तमान में पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण जांच का कार्य जारी रहने के कारण इस कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा है। आयोग के सचिव के निदेर्शानुसार आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्रों की सूची का 29 फरवरी को अंतिम प्रकाशन होगा। एक मार्च तक मुद्रण कार्य संपन्न करा लिया जाएगा।
Related News

25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More

जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed