कोर्स खत्म होने से पहले ही 1.8 करोड़ का ऑफऱ

आशुतोष अग्रवाल को गूगल ने दिया 1.8 करोड़ का ऑफर
ईशा जैन, लखनऊ . आईआईटी पटना के स्टूडेंट आशुतोष इन दिनों काफी खुश हैं। 21 साल के आशुतोष अग्रवाल को गूगल ने मोटा पैकेज ऑफर किया है। 21 साल के आशुतोष आईआईटी से बाहर नहीं निकले हैं, अभी उनकी 7वें सेमेस्टर की पढ़ाई जारी है और गूगल की ओर से उन्हें 1.8 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है। लखनऊ के आशुतोष को गूगल की ओर से मिला यह ऑफर ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट है। आशुतोष ने इस साल के शुरुआत में गूगल न्यू यॉर्क में तीन महीने की इंटर्नशिप की जिसके लिए उन्हें कई इंटरव्यू देने पड़े थे। इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आशुतोष किसी नॉर्थ अमेरिकन स्टेट में गूगल के साथ काम करेंगे। आशुतोष ने बताया, ‘गूगल समर ऑफ कोड(GSoC) से गूगल इंक का सफर काफी दिलचस्प रहा। मैंने वहां इंटर्नशिप की और अब जॉब ऑफर मिलना किसी सपने के हकीतत में तब्दील होने से कम नहीं। लेकिन, मैं इसे अंत नहीं समझता। मैं फिलहाल बहुत छोटा हूं और मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है, मुझे और आगे जाना है।’ आशुतोष की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उनके पिता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और मां अलका ने कहा, ‘आशुतोष परिवार और दोस्तों को जोक्स से हंसाता रहता है।’ (from http://navbharattimes.indiatimes.com)
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed