इच्छाधारी नाग को देखने उमड़े 40 हजार से अधिक लोग!
मंदिर में घुसा सांप तो इच्छाधारी नाग मान पूजा करने लगे लोग,चढ़ाए पैसे
दरअसल उमगा एक पहाड़ी है जिस पर 4 किमी के दायरे में 52 मंदिर स्थापित है। नागर शैली में बने ये मंदिर 12वीं से 14वीं सदी के माने जाते है और 2 को छोड़ सभी खंडहर बन चुके है। इन मंदिरों से कई दंतकथाएं भी जुडी हैं जिनमें इच्छाधारी नाग की भी कथा है।
आज सुबह जब यहां एक नाग देखा गया तो लोगों ने उसे उन्हीं दंतकथाओं का एक नायक मान लिया और इसे देखने उमड़ पड़े। वैसे इस दुर्गम और पहाड़ी इलाके में नाग अक्सर पाए जाने की बातें होती रहती है। फिलहाल ये भीड़ प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। भीड़ बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप को मंदिर से हटा दिया। इससे लोग खफा हो गए। आक्रोशित लोगों ने मदनपुर थाना का घेराव किया। इसके बाद जिला मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। इलाके में तनाव को देखते हुए सीआरपीएफ की एक टुकड़ी भी तैनात की गई है।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed