इसी खूबसूरत लड़की की धुन पर नीतीश कर रहे हैं प्रचार

sneha khanwalkarसड़कों पर घूम-घूम बनाती हैं म्यूजिक
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार के लिए जोर लगा रही हैं। इस चुनावी माहौल में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी प्रचार में पीछे नहीं है। नीतीश कुमार के प्रचार की कमान संभाल रहे प्रशांत किशोर ने बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स की मदद ली। इस गाने को स्नेहा खानवलकर ने म्यूजिक दिया है। गीत के बोल हैं, ‘फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, फिर से एक बार हो, नीतीशे कुमार हो’।
स्नेहा का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मराठी फैमिली में हुआ और पूरा बचपन इंदौर में बीता। उनकी मां ग्वालियर के राजघराने से थीं और क्लासिकल गाने गाती थीं, जिस कारण स्नेहा ने भी छोटी उम्र में म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया। 2008 में फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके अलावा वो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट्स की म्यूजिक डायरेक्टर रह चुकी हैं। हाल ही में स्नेहा ने फिल्म सिंह इज ब्लिंग के गाने ‘टूंग-टूंग’ में म्यूजिक दिया है।
स्नेहा अपने गानों में म्यूजिक देने के लिए सड़कों पर घूम-घूमकर रिकॉर्डर में साउंड रिकॉर्ड करती हैं। वो अलग-अलग शहरों और गांवों में जाकर गन्ने का रस निकालने वाली मशीन, ट्रैक्टर की आवाज, बात करते लोगों की आवाज, लकड़ी पर रंदा घिसने की आवाज, ट्रेडिशनल खराश भरी रेडियो अनाउंसर की आवाज और कई तरह के साउंड अपने रिकॉर्डर में रिकॉर्ड करती हैं और इन आवाजों को सॉन्ग के म्यूजिक में यूज करती हैं। एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया था कि ‘जब स्नेहा गैंग्स आॅफ वासेपुर के लिए म्यूजिक बना रही थी, तब वह गांवों में जाकर साउंड रिकॉर्ड करती थीं और रात को फोन करके बताया करती थीं कि मैंने ए साउंड रिकॉर्ड किया है, इसे अपने गाने में यूज कर सकते हैं’।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com