हार्दिक ने दी बिहार में ‘खेल बिगाड़ने’ की धमकी, चार रैलियां करने की चेतावनी

hardikअहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी पर पटेलों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों की ओर से आंखें बंद करने का आरोप लगाते हुए, आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बिहार में खेल बिगाड़ने की धमकी देते हुए प्रदेश में अगले महीने चार रैलियां करने की बात कही। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। हार्दिक ने यहां कहा, हम सभी का खेल बिगाड़ देंगे। हम उन्हें नहीं भूलेंगे जिन्होंने हमारे युवाओं को मारा है। पटेल समुदाय पर होने वाले अत्याचारों को लेकर भाजपा के किसी भी नेता ने एक शब्द भी नहीं बोला। हम अगले महीने बिहार में चार महा रैलियां करेंगे।
हार्दिक ने कहा, हम पाटिदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएस) के सभी 197 समन्वयकों के साथ गुजरात में इस रैलियों के संबंध में गहन चर्चा करेंगे। इसके अलावा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से पटेल नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता हमारे समुदाय की रैलियों को सफल बनाने के लिए जाएंगे।
गुजरात के पाटिदार समुदाय के 22 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल अपने समुदाय के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हंै। हार्दिक ने 25 अगस्त को आयोजित बड़ी रैली के दौरान आक्रामक भाषण से हंगामा खड़ा कर दिया। उसके बाद पुलिस ने उसे कुछ देर के लिए हिरासत में लिया जिसके विरोध में हिंसा शुरू हो गयी। हिंसा में 10 लोग मारे गए।
ओबीसी कोटा को लेकर भाजपा-नेतृत्व वाली गुजरात सरकार के सामने शक्ति प्रदर्शन करने वाली रैली के दौरान, हार्दिक ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे (समुदाय के) सदस्य हैं। इसके बाद नीतीश ने हार्दिक की प्रशंसा की थी। नीतीश ने उसे युवा और ऊर्जावान नेता बताया था जिसने सिर्फ एक कारण को लेकर आंदोलन खड़ा किया है। हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी और उसके संगठन ‘पीएएएस’ के प्रवक्ता चिराग पटेल ने आज कहा कि वे पूरे देश से पटेल समुदाय के लोगों को लेकर बिहार जाएंगे। चिराग ने कहा, हम पूरे देश से पटेल समुदाय के लोगों को बिहार ले कर जाएंगे। वहां अपने लोगों पर पुलिस के अत्याचार का मुद्दा उठाने के लिए रैलियों का आयोजन करेंगे। यह पूछने पर कि क्या वे भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे, चिराग ने कहा, यह हमारे देखने की बात नहीं है कि किसे फायदा और किसे नुकसान होता है। हम सिर्फ अपना मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएएएस के समन्वयकों और नवगठित पटेल नवनिर्माण सेना के लोगोंं से विचार कर रैलियोंं की तारीख और जगह तय की जाएगी। बिहार विधानसभा का चुनाव 12 अक्तूबर से शुरू होकर पांच चरणों में होना है। यहां मुख्य चुनावी टक्कर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और नीतीश-लालू के महागठबंधन के बीच होनी है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com