में NDA-महागठबंधन में कांटे की टक्कर, नीतीश सबसे पॉप्युलरः सर्वे
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव पर कराए गए एक और सर्वे में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जाहिर किया गया है। सी-वोटर और टाइम्स नाउ के इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए नीतीश के नेतृत्व वाले महागठबंधन से आगे निकल सकता है, लेकिन सीटों का अंतर मामूली ही रहेगा।सर्वे में 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को 117 सीटें, महागठबंधन को 112 और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। सर्वे में मुख्यमंत्री पद के लिए लोकप्रियता के मामले में नीतीश कुमार 46.8 फीसदी वोटों के साथ सबसे ऊपर रहे। बीजेपी के सुशील मोदी को 16 फीसदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को 6.7 और रामविलास पासवान को 3.9 प्रतिशन ने अपनी पहली पसंद बताया।
सीटों के बंटवारे से पहले 8 सितंबर को कराए गए सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 40 पर्सेंट वोट शेयर के साथ 102, नीतीश की अगुआई वाले महागठबंधन को 43 पर्सेंट वोट शेयर के साथ 124 और अन्य को 17 पर्सेंट वोटर शेयर के साथ 17 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया।
वहीं सीट बंटवारे के बाद 23 सितंबर को कराए गए सर्वे में इसमें थोड़ा फेरबदल देखा गया। बीजेपी की सीटों की संख्या तीन पर्सेंट वोट शेयर के इजाफे के साथ बढ़कर 117 हो गई, वहीं महागठबंधन की सीटों की संख्या एक फीसदी वोट की गिरावट के साथ 112 रह गईं। अन्य की सीटें 14 रह गईं।
स्थानीय मुद्दों पर ही होगी फाइटः ऑपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में स्थानीय मुद्दों पर ही चुनाव लड़े जाएंगे और देश से जुड़े मुद्दे अधिक प्रभावी नहीं होंगे।
पांच सबसे बड़े मुद्दे: बिजली सप्लाई, लोकल रोड, महंगाई, करप्शन, बेरोजगारी
नीतीश-मोदी में कांटे की टक्करः बिहार में सीएम के रूप में नीतीश कुमार बाकी दूसरे नेताओं से काफी आगे हैं। लेकिन पिछले एक महीने में हुए दो सर्वे के मुताबिक इसमें हल्की गिरावट दर्ज की गई है। अभी उनमें और बाकी नेताओं में बड़ा अंतर इस ऑपिनियन पोल में दिखा है। वहीं एनडीए मोदी लहर के सहारे अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा है। पीएम मोदी की लोकप्रियता पिछले एक महीने में तेजी से बढ़ी है।
from नवभारतटाइम्स.कॉम| Sep 24, 2015,
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed