मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे शेरो-शायरी
राजू जयसवाल.छपरा।
मैट्रिक उतर पुस्तिकाओं के मूल्याकन में विद्यार्थियों द्वारा तरह तरह के नुस्खे अपनाएं जा रहे है। कोई अपना मोबाइल नंबर उतर पुस्तिका पर लिख रहा है तो कोई अपना फोटा चिपकाते हुए अपने को गरीब, लाचार और विकलांग लिख रहा है। कोई तो अपने को मैट्रिक पास नहीं होने के कारण शादी नहीं होने की बात लिखने में भी नहीं हिचक रहा है। सबसे मजे की बात तो यह हैं कि विद्यार्थियों द्वारा उतर पुस्तिकाओं में शेरों शायरी भी लिखी जा रही है। मूल्यांकन केन्द्र के बाहर शिक्षक ठहाके लगाए जा रहे थे। मालूम हो कि शहर में चल रहे चार मूल्यांकन केन्द्रों पर बेगुसराय, गया, समस्तीपुर, जहानाबाद, औरगाबाद, आदि जिलों की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मूल्यांकन केन्द्र के बाहर अभिभावकों द्वारा भी गुरूजी को खुश करने के प्रयास लिए जा रहे है। उक्त जिलो से आए अभिभावक और विद्यार्थियों द्वारा कोल्डड्रिक और मिठाई के पैकेट मूल्यांकन केन्द्र के बाहर भेज जा रहे है।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed