पति ने नहीं बनवाया शौचालय, पत्नी ने दिया तलाक
रोहित कुमार सिंह/वैशाली
बिहार के वैशाली जिले में एक महिला ने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी. वैशाली जिले के जन्दाहा थाना के डीह बुलौची में रहने वाली सुनीता और पहाड़पुर गांव के धीरज की चार साल पहले जब शादी हुई थी, तब धीरज के घर शौचालय नहीं था. सुनीता ने धीरज से कई बार शौचालय बनवाने के लिए कहा, लेकिन जब धीरज ने उसकी नहीं सुनी तो सुनीता ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी. सुनीता ने बताया कि वो घर से बाहर शौच जाने को लेकर काफी असहज महसूस करती थी, जबकि धीरज का कहना है कि आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वो घर में शौचालय नहीं बनवा पाया. तलाक के लिए अर्जी देने के बाद स्थानीय लोग और रिश्तेदारों के बीच हुए समझौते के बाद दोनों अलग हो गए.
‘2 साल पहले शौचालय के लिए दिया थे रुपए’
स्थानीय मुखिया का कहना है कि धीरज को दो साल पहले इंदिरा आवास के तहत शौचालय बनवाने के लिए रुपए दिए गए थे लेकिन धीरज ने शौचालय नहीं बनवाया. याद रहे कि पहाड़पुर गांव को दो साल पहले स्वच्छता के लिए निर्मल गांव का पुरस्कार मिल चुका है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी परे है.
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed