चमत्कार से जन्मांध बालक को मिली ज्योति

jamui

सूबे के पुर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के रिश्तेदार को भी माता नेतुला के दरवार में मिली थी आँखों की रोशनी।

प्रो.डॉ.सुपेन्द्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट सिकंदरा(जमुई)। अनहोनी ! लेकिन यह बिल्कुल सत्य वाक्या है की बचपन से जन्मांध 12 वर्ष के एक बच्चे को माता नेतुल के मंदिर में आंखों में ज्योति आ गई और वह देखने लगा। बताते चले की लखीसराय के कबैया लाल पहाड़ी निवासी अशोक शर्मा का 12 वर्ष का पुत्र विकास कुमार जन्मांध था।किसी ने उन्हें बताया की आप जमुई जिले के सिकंदरा में कुमार गांव के माता नेतुला के मंदिर में जाये तो माता की कृपा होगी। नवरात्र के मौके पर अपने जन्मांध पुत्र को लेकर पति पत्नी मंदिर में सेवा करने लगे और माता के जल नीर को बच्चे की आंखों में देने लगे।रविवार को इस बच्चे की आंखों में ज्योति अचानक आ गई।यह खबर फैलते ही जन सैलाब उन्हें देखने उमड़ पड़ा। गौरतलब है की माता नेतुला के मंदिर में सूबे के पुर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के एक नजदीकी रिश्तेदार के भी आंखों की ज्योति यही के चमत्कार से प्राप्त हुई थी।इस बात को उनके रिश्तेदार व् कद्दावर नेता व् पुर्व मुखिया राजेश सिंह खुद श्रद्धा के साथ स्वीकार करते है।माता के चमत्कार से यहां अनेको घटनाएं जुडी है। मंगलवार को यहाँ जिले के अलावा दूर दूर के भक्त अपनी मन्नत के लिए आते है।नेत्र ज्योति प्रदान करने वाली माता के दरबार से सच्चे मन से कामना करने वाला भक्त कभी खली नहीं लौटा है।यह यहां की मान्यता रही है।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com