वैशाली में ऑटो और बस के बीच टक्कर में 11 की मौत , छह घायल

हाजीपुर.बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में आज बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी आमने-सामने की टक्कर में पांच महिला और एक बच्चा समेत 11 लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पुरानी बाजार के निकट ऑटो रिक्शा और बस के बीच हुयी सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो लोग अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया । इस दुर्घटना में छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है । घायलों में बस का खलासी और ऑटो का चालक भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में मरे सभी लोग जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे जो ऑटो रिक्शा से हाजीपुर शहर जा रहे थे। मृतकों में प्रेमराज कोरिगांव निवासी प्रमीला देवी (40) ,उसका पुत्र आदित्य कुमार (01) , रसूलपुर कोरिगांव निवासी संजय सिंह (50) और उसकी पत्नी अंजू देवी (43) इसी गांव के मोहम्मद अब्दुल सत्तार (60) उसकी पत्नी शकीला बेगम (50) के अलावा महिया देवी (60) , ज्ञान प्रकाश (42) , जानकी पंडित (50) यशोमति देवी (40) और लखीन्द्र राय (40) शामिल हैं । शवों को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया गया है । पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com