गोपालगंज में लालू का मना 70वां जन्मदिन, 70 लोग भी नहीं जुटा पाए रियाजुल हक और इम्तियाज अली भुट्टो
कार्यालय संवाददाता
बिहार कथा. गोपालगंज. रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जन्मदिन धूमधाम से मना. पटना मे पार्टी कार्यालय तथा लालू प्रसाद के आवास पर धूम रही वहीं उनके पैतृक जिले में इसको लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखा. औपचारिकता पूरी करने के लिए राजद के जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव ने गोपालगंज में कट काट कर लालू प्रसाद यादव का 70वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर 70 कार्यकर्ता भी नहीं जुट पाए. फोटो में दस लोगों को अंगुलियों पर गिना जा सकता है. एक राजद कार्यकर्ता ने नाम खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि गोपालगंज में राजद को पूरी तरह पॉकेट मे दो नेता रख कर चला रहे हैं. यह राजद प्रमुख का जन्मोत्सव था और प्रदेश में जदयू के साथ साझे की सरकार में पहला अवसर था, तब इसे धूमधाम से मनाना चाहिए था, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह आता और पार्टी गोपालगंज में मजबूत होती. लेकिन जिले में रियाजुल हक राजू और इम्तियाज अली भुट्टो शायद यह चाहते ही नहीं कि कोई पार्टी में उनसे आगे बढ़े.
पटना में पुल का उद्घाटन
लालू का जन्मोत्सव पटना में राजद ने जश्न मनाया. मौके पर बिहार में दो नये पुलों का उद्घाटन हुआ . मुख्य मंत्री नीतीश कुमार बधाई देने को राजद सुप्रीमो के बंगले पर गये . बाद में पुलों के उद्घाटन समारोह का मंच साझा किया . महागठबंधन की मजबूती का एलान हुआ .
सबको बधाई देने वाले मोदी लालू को भूले
देश के दिग्गज नेताओं को जन्मदिन पर बधाई देने वाले प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालू यादव को इगनोर किया. वे विरोधियों की जन्म-दिन की तारीखों को ठीक से याद रखते हैं. तुरंत शुभकामनाओं का ट्वीट करते हैं.लेकिन लालू प्रसाद उन्हें याद नहीं आये.
गिरिराज व सिगरिवाल ने दी शुभकामनाएं
भाजपा के बड़े नेताओं में अकेले केन्द्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह निकले, जिन्होंने खुले तौर पर सुबह में ही लालू प्रसाद को जन्म-दिन की शुभकामनाएं दी . उन्होंने ट्वीट किया . लालू प्रसाद के लिए दीर्घायु होने व स्वस्थ जीवन की कामना की . लालू प्रसाद ने री-ट्वीट कर तुरंत जवाब भी दिया . कहा – थैंक यू मंत्री जी .वहीं महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लालू प्रसाद को जन्म-दिन की शुभकामनाएं देने के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिखा . पर यह शुभकामना नसीहतों के साथ थी . सिग्रीवाल ने बधाई देने के बाद लिखा – ‘लालू जी संकल्प लें कि राजबल्लभ, बिंदी, रॉकी, शहाबुद्दीन, बच्चा राय, सुरेंद्र यादव, प्रभुनाथ सिंह जैसों को संरक्षण नहीं देंगे.
सुशील मोदी ने नहीं फोड़ा आरोप का बम
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी महीने भर से अधिक दिनों से लालू प्रसाद व उनके परिवार के खिलाफ आरोपों का रोज नया बम फोड़ते रहे हैं. लेकिन लालू के जन्मदिन पर वे चुप रहे. केवल ट्वीट कर पुलों के उद्घाटन के बहाने नीतीश-लालू पर तंज जरुर कस दिया .
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed