खानपुर में छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे आशुतोष
20 हजार किमी की स्वस्थ भारत यात्रा पूरी कर आये हैं मिथिलांचल प्रवास पर
बिहार कथा. खानपुर/समस्तीपुर.
स्वस्थ भारत यात्रा के अंतर्गत 29 राज्यों का दौरा कर मिथिलांचल प्रवास पर आये स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक पिछले 3 दिनों से खानपुर में हैं। ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज, का सन्देश लेकर 20 हजार किमी की यात्रा कर चुके श्री आशुतोष खानपुर में स्कूली छात्रों के बीच आज स्वास्थ्य चर्चा करेंगे। पूरे देश में डेढ़ लाख से जयादा बालिकाओं से प्रत्यक्ष रूप से संवाद कर चुके श्री आशुतोष ने बताया कि वे पिछले 12 दिनों से मिथिलांचल में हैं। मधुबनी, दरभंगा में स्वास्थ्य चर्चा करने के बाद पिछले तीन दिनों से खानपुर में हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत डॉ एन के आनन्द की अगुवाई में स्थानीय दयानंद पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
स्वस्थ भारत अभियान संयोजक डॉ एन के आनंद ने बताया कि स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कण्ट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन और स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज कैम्पेन चलाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह ने पूरे देश में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सोचने पर मजबूर किया है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed