सऊदी से भेजा 24 किलो का पार्सल, हथुआ आते-आते दो किलो का हुआ. डाकघर वाले हजम कर गए 10 किलो विदेशी चॉकलेट, पैकेट से निकाल लिया विदेशी कंबल!

Displaying parsal post from saudi to hathuwa.jpg

सऊदी अरब से बुक की गई पार्सल की रसीद

Displaying parsal post saudi to hathuwa2.jpg

हथुआ डाकघर से पोस्टमास्टर द्वारा डैमेज पार्सल पैकेट की भेजी गई चिट्ठी

कार्यालय संवाददाता
बिहार कथा, हथुआ-गोपालगंज.  गोपालगंज के हथुआ पेऊली के पास बिगही गांव के रहने वाले वाले रंजन राय सऊदी अरब में इंजीनियर की नौकरी करते हैं.अच्छा-खासा कमा लेते हैं. उन्होंने 16 अप्रैल को सऊदी से करीब 24 किलो का एक पार्सल पैकेट अपने गांव में पिताजी इंद्रज्योति राय के नाम का पार्सल भेजा, लेकिन वह पार्सल सऊदी से हथुआ आते-आते करीब दो किलो का हो गया. पैकेट में उन्होंने करीब 55 हजार का समान भेजा था.  उसमें तीन विदेशी कंबल, पिताजी व परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कपड़े, विदेशी चॉकटलेट करीब 12 किलो था. रूपेश राय ने सऊदी अरब से फोन पर बिहार कथा को बताया कि डाक से हथुआ पहुंचते ही पर्सल मात्र दो किलो का हो गया. पहले तो उनके पिता जी को डाकघर से फोन कर डाकघर में बुलाया गया और उन्हें फटा पैकेट पकड़ा दिया गया. उसमें मात्र डेढ़ किलो ही विदेशी चॉकलेट और उनके पकड़े थे. जबकि तीन विदेश्ी कंबल और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कपड़े था. इसके अलावा करीब 12 किलो चॉकलेट की अच्छी तरह से पैकिंग कर पार्सल की बुकिंग हुई थी. पर्सल बुकिंग के समय डाक विभाग यह सुनिश्चित करता हैकि पैकेट सेअच्छे और मजबूती से बंधा है कि नहीं. रूपेश राय ने बताया कि डाकघर के कर्मियों ने उनके पिताजी को यह बताया कि यह पैकेट उनके पास फटा हुआ ही आया था. यहां हथुआ में नहीं फाड़ा गया है. 55 हजार मूल्य के समान का भेजा गया पर्सल पैकेट मात्र दो हजार के समान के post office hathua के लिए चित्र परिणामसाथ हथुआ में डिलिवर हुआ. इस संबंध में हथुआ डाकघर के पोस्टमास्टर का कहना है कि पार्सल छपरा कार्यालय से डैमेज ही आया था. इसकी लिखित सूचना संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है. रूपेश का कहना है कि बिहार के डाकघर कर्मचारी कितने बेईमान हो गये हैं. यह मेरे साथ पहला ऐसा अनुभव है, न जाने ओर कितने लोगों का पार्सल बिहार जाता होगा और उनमें से ये चोरी करते होंगे.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com