मुजफ्फरपुर में खसरा का टीका पड़ने के बाद दो बच्चो की मौत,12 से अधिक बीमार
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. मुजफ्फरपुर. बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में खसरा का टीका पड़ने के बाद दो बच्चों की मौत हो गयी तथा 12 से अधिक बच्चे गंभीर रुप से बीमार हो गये हैं। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पटोरी गांव में कल शाम बच्चों को खसरा का टीका लगाया गया था जिसके बाद 12 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर हो गयी । इन बच्चों में से राजाबाबू दास का पुत्र रंजीत दास (नौ माह) और गनौर सहनी का पुत्र सोनू कुमार (डेढ़ वर्ष) की कल रात मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि अंशु कुमार (एक वर्ष) , दीपक (नौ माह) , रोहित (दो माह) , पुनीता (पांच माह) , निशा (सात माह) अंशु कुमारी (नौ माह) , कुसुम कुमारी (छह माह) और मनीष (तीन माह) को गंभीर स्थिति में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेजा गया है । इसके अलावा कुछ बच्चें अभी गांव में ही हैं जिन्हें भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसबीच सिविल सर्जन ललिता सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत होने और कई के बीमार होने के बाद प्रभावित गांव और एसकेएमसीएच में मेडिकल की अलग-अलग टीम भेजी जा रही है । उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed