परिजनों को मंजूर ने था यह रिश्ता तो जहर खाकर बस में बैठा प्रेमी जोड़ा

भभुआ.आमने-सामने रहते हुए दोनों को प्यार हो गया। घरवालों से छुपकर लड़की लड़के से बात करती और बाहर घूमने जाती। वक्त के साथ इनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। लड़की और लड़के ने अपने घरवालों से शादी कराने को कहा, लेकिन उन्हें यह रिश्ता मंजूर न था। शादी न होने से हताश प्रेमी जोड़े ने जहर खाया और बस में सवार हो गए।  मामला बिहार के भभुआ जिले का है। सोनहन थाना क्षेत्र के रवन गांव निवासी बाबू लाल प्रजापति का भभुआ वार्ड और उत्तरप्रदेश के चंदौली के पड़ाव में मकान है।  उनकी 18 साल की बेटी माया (बदला हुआ नाम) अपनी मां के साथ पड़ाव स्थित घर में रहती थी। माया के घर के सामने भभुआ नगर के वार्ड 18 में रहने वाले जगदीश प्रसाद जायसवाल का पुत्र 20 वर्षीय राजन कुमार अपनी विवाहिता बहन के साथ रहता था। आमने-सामने मकान होने के चलते आए दिन माया और राजन की नजरें मिलती। आंखों ही आंखों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जल्द ही दोनों घंटों तक फोन पर बात करने लगे और मौका निकालकर घर से बाहर मिलने लगे। दोनों शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाना चाहते थे, लेकिन घरवालों को यह मंजूर न था। प्रेमी युगल ने परिजनों पर विवाह के लिए दबाव बनाया, लेकिन वे इसके लिए तैयार न थे। इसी हताशा में दोनों ने जान देने का फैसला कर लिया।
बुधवार दोपहर को प्रेमी युगल ने जहर खाया और भभुआ आने वाली बस में सवार हो गए। शाम को भभुआ बस स्टैंड पर बस के रुकने के बाद अन्य यात्रियों के उतरने के बाद भी प्रेमी युगल को बस में बेसुध पड़ा रहा। दोनों को बेहोश देख बस के खलासी (हेल्पर) ने पुलिस से डर से उन्हें नीचे उतार दिया। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया। गंभीर हालत देख दोनों को चकबंदी रोड स्थित वेदान्ता हॉस्पिटल भेज दिया गया। हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद माया की मौत हो गई। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन इससे पहले ही लड़की की मौत हो चुकी थी। युवक राजन की गंभीर स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
– परिजनों ने राजन को इलाज के लिए मोहनियां के भृगुनाथ सिंह मेमोरियल अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन युवक की जान नहीं बची। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दोनों ने बनारस में ही जहर खाया था। मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com