हाय रे बिहार! नर्स को नहीं दिए दो सौ रुपये, तो नवजात की लाश कुत्ते का बना निवाला
पूर्णिया biharkatha.com । रुपौली रेफरल अस्पताल की एक नर्स ने महज दो सौ रुपए के लिए एक मां को उसके नवजात के शव को नहीं ले जाने दिया। मजबूर होकर मां ने शव छोड़कर अस्पताल से चली गई और कुछ देर बाद शव को कुत्ता उठाकर कुछ दूर पर स्थित एक केले के खेत में घुस गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दीपनारायण मंडल की पत्नी अपनी बेटी कल्पना को लेकर प्रसव कराने रुपौली रेफरल अस्पताल पहुंची। रजिस्ट्रेशन के बाद उसे प्रसव वार्ड में भर्ती किया गया। प्रसव कराने आई कल्पना की मां मंजू देवी के अनुसार, जब उसकी बेटी दर्द से कराहने लगी तो ड्यूटी पर तैनात नर्स ने कहा कि उसे को बाहर ले जाना होगा।
नर्स की बात सुन मंजू घबरा गई और अपनी बेटी का प्रसव वहीं कराने के लिए विनती करने लगी। उसके बाद नर्स ने दो हजार रुपये मांगे और रुपये देने पर प्रसव यहीं कराने की बात कही। बेटी का दर्द देख मंजू ने नर्स को तुरंत छह सौ रुपए दे दिए। नर्स ने दवा के नाम पर मंजू से दो सौ रुपए और लिए। सोमवार की कल्पना ने मृत बच्चे को जन्म दिया। हालांकि मंजू का दावा है कि बच्चा जीवित था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि बच्चा मृत था। इसके बाद मृत बच्चे को प्रसव कराने आई महिला के परिजन को सौंप दिया गया था। उसके बाद शेष रुपये के लिए नर्स दबाव बनाने लगी। मंजू के पास 15 सौ रुपए बचे थे, उसे उसने नर्स का दे दिया। फिर नर्स ने कहा कि दो सौ रुपए मिलने के बाद ही शव को ले जाने दिया जाएगा। मंजू के पास घर जाने के लिए किराया तक नहीं था। वह दो सौ रुपए नहीं दे सकी और घर चली गई। इसी बीच मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे रेफरल अस्पताल के मुख्य द्वार से एक कुत्ता नवजात शिशु को मुंह में लेकर निकला। उसके बाद स्थानीय लोगों ने कुत्ते का पीछा किया, लेकिन कुत्ता केले के खेत में घुस गया। स्थानीय लोगों द्वारा घंटों खोजबीन की गई, लेकिन तब तक कुत्ता नवजात शिशु के लाश को अपना भोजन बना चुका था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष चंद्र पासवान ने बताया की मामले की जानकारी मिली है। आरोपी नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सिविल सर्जन को लिखा जाएगा।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed