शराब माफियाओं को था पूरे थाने का संरक्षण, सब लाइन हाजिर
पटना biharkatha.com । पटना के डीआईजी शालीन राजधानी में पुलिसकर्मियों पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ पूरे थाना को उन्होंने लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया है। इसमें थानेदार से लेकर पुलिसकर्मी तक शामिल हैं। बिहार में शराबबंदी के बाद पटना के बेऊर इलाके के लागातार शराब बरामदगी की खबर आ रही थी। इन सब के बीच यह आरोप लग रहा था कि थाने की मिलीभगत से इलाके में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। डीआईजी शालीन ने जब अपने स्तर पर जांच करवाई तो मामले को सही पाया। उसके बाद शुक्रवार को उन्होंने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उन्होंने पटना एसएसपी मनु महाराज को दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सिटी एसपी पश्चिम को इस ममाले में जांच के आदेश दिए गए हैं। वो जल्द ही जांच रिपोर्ट सौपेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इसी इलाके में बेऊर जेल स्थित है, जहां कई संदिग्ध आतंकवादी भी बंद हैं.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed