प्राइमरी से लेकर पीजी तक की बदहाल शिक्षा के खिलाफ एबीवीपी करेगा बेतिया में सम्मेलन
बेतिया. Biharkatha.com आज स्थानीय पीजी छात्रवास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया जिला का बैठक किया गया. जिला में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की बदहाल स्थिति, शिक्षको की घोर कमी ,छात्र संघ का चुनाव,महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, बढ़ते अपराध जैसे मुददे को लेकर आगामी 10 फ़रवरी को जिला सम्मेलन आयोजित किया गया है इस सम्मलेन में जिला के सभी प्रखंड ,हाई स्कूल,एवं महाविद्यालयों से 3000 छात्र छात्राएं भाग लेंगे।बैठक में जिला सम्मलेन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य धंरंजन कुमार ने कहा कि इस सम्मलेन में जिला के सभी इकाई बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, चनपटिया के साथ साथ ऍम०जे०के०, कालेज बेतिया,आर०एल०एस०वायी०कॉलेज बेतिया,टी०पि०वर्मा कालेज नरकटियागंज, बी०बी०एन०कॉलेज बगहा के कार्यकर्ता शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि जिला के समस्याओं को लेकर दो प्रस्ताव पारित किया जायेगा, प्रस्ताव के माध्यम से छात्रों के समस्या को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय से लेकर राज्य भवन तक समस्याओं से अवगत करायी जायेगी ।वहीँ प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य आनंद कुमार,आर्यन अग्निहोत्री और जिला संयोजक अविनाश कस्यप ,बेतिया नगर मंत्री सुजीत कुमार, नगर सहमंत्री राहुल पांडेय,ऍम०जे०के०कॉलेज अध्यक्ष रवि पटेल,आर०एल०एस०वायी०कालेज उपाध्यक्ष रंजन कुमार,चनपटिया नगर मंत्री अमित कुमार,नरकटियागंज नगर मंत्री रौशन कुमार ,सह मंत्री कन्हैया कुमार,राजन कुमार लौरिया से निखिल रंजन,सुजीत मिश्रा उपस्थित रहे और सभी से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed