ABVP ने CM नीतीश का पुतला फूंक पूछा-यह कैसे सुशासन,जिसमे प्रशासन को बनाया लापरवाह
बेतिया. biharkatha.com अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना गंगा नदी में हुए हुए हादसा के खिलाफ स्थानीय सोआ बाबु चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और उनसे पूछा की यह कैसे सुशासन है जिसमे प्रशासन को लापरवाह बनाया गया है। नगर मंत्री सुजीत कुमार ने कहा कि इस सरकार में आम से लेकर खास तक कोई सुरक्षित नही महसूस नही कर रहा है प्रशासन तनाशाह और लापरवाह हो गयी, मरने वालों में अधिकांश युवा और बच्चे थे जो देश के भविष्य थे।नगर सह मंत्री राहुल पांडेय से कहा कि राज्य सरकार की ओर से आयोजित पतंग उत्सव में काफी संख्या में लोग शामिल हुए लेकिन नावों की पर्याप्त व्यवस्था नही की गयी थी जिसके कारण इतनी बड़ी हादसा हो गयी ।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इतनी बड़ी आयोजन को लेकर कोई तैयारी नही की गयी थी जिससे सरकार की नाकामी झलकती है। अभाविप के नगर सह मंत्री नितीश पटेल ने मृतको के परिजनों के लिए दस दस लाख रुपया मुवाबजा की मांग की अगर सरकार के तरफ से प्रशासन की लापरवाही पर सख्त करवाई नही करती है तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। पूर्व में भी दो-दो घटनाओं की जांच की गई लेकिन आज तक दोषीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। ।इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क से लेकर सोआ बाबु चौक तक मार्च निकाला और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।मौके पर ,दिव्यशु कुमार, रवीन्द्र मिश्रा,आशुतोष तिवारी,अजित सिंह,रवि कुमार, वैभव कुमार,रजनीश मिश्रा, सोनु पासवान जितेन्द्र भारती,रामनरेश कुमार ,अश्वनी कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed