सुनिय कुलपति महोदय, परीक्षा बेतिया में ही कराइए, मुजफ्फरपुर जाने मे परेशानी होती है!
बेतिया biharkatha.com आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बेतिया के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय महारानी जानकी कुँवर महाविद्यालय में प्राचार्य से मिलकर कुलपति के नाम मांग पत्र दिया गया, जिसमें स्नातकोत्तर एवं व्यसायिक पाठ्यक्रम बीसीए ,बीबीए ,बायोटेक,सीएनडी इत्यादि विषयो का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय से बदल कर बेतिया में ही करने की मांग की गयी। अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष रवि कुमार पटेल ने विश्वविधालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को मुजफ्फरपुर विश्वविधालय में जाकर परीक्षा देने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला बिहार प्रदेश का सबसे बड़ा और पिछड़ा जिला है छात्रों को मुजफ्फरपुर आने जाने के लिए रेल और सड़क का मार्ग सुगम साधन नहीं होने के कारण छात्र -छात्राओं को परीक्षा से एक दिन पहले पूर्व जाना और एक दिन बाद आना पड़ता है जिससे छात्रों के महत्त्वपूर्ण समय की बर्बादी होती है। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य धनरंजन कुमार गुड्डू ने प्राचार्य से आरोप लगाया की दूरस्त शिक्षा का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय द्वारा पैसा लेकर गृह केंद्र पर दिया जा रहा है जबकि नियमित छात्रों का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय में देकर आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। विश्वविद्यालय इस दुराचारी नीति से छात्राओं एंव उनके परिजनों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अभाविप के कार्यकताओं ने कहा कि अगर मांग पूरी नही की गयी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए तैयार हैं इस मौके पर प्रदेश जिला संयोजक अविनाश कुमार, कार्यकारी परिषद् सदस्य आर्यन अग्निहोत्री, नगर सहमंत्री राहुल पांडेय , मिडिया प्रभारी चन्दन सिंह ,पियूष मिश्र,अभिषेक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed