गोरेयाकोठी में बीजेपी के तीन दिवसीय ट्रेनिंग सत्र का समापन
सिवान.बसंतपुर biharkatha.com । गोरेयाकोठी के नारायण गुरुकुल में रविवार को बीजेपी के तीन दिवसीय ट्रेनिंग सत्र का समापन हो गया। अंतिम दिन बिहार प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी ने एकात्मक मानव विषय पर विस्तृत चर्चा की। तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर कई तरह की जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार से जुड़े मुद्दे भी समझाए गए। शनिवार की रात प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी संजय मयूख ने कार्यकर्ताओं को मीडिया व सोशल मिडिया से जुड़े मामले समझाए। इसकी विस्तृत चर्चा की। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, पार्टी के जिला मंत्री राहुल तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रोज, आयोजक बीजेपी नेता देवेशकांत सिंह में प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राज्य व जिले के अलावा पंचायत व गांव स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। समापन के अवसर पर देवेशकांत सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो.अभिमन्यु सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पुर्व एमएलसी मनोज सिंह, हैप्पी यादव, रामायण मांझी, राहुल तिवारी, रामाकांत पाठक, अंजना श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार रोज, कर्णजीत सिंह, बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटे बाबू, विकास कुमार सिंह, अखिलेश पाण्डेय, अरुण प्रसाद, अनुराधा गुप्ता, रेणु देवी, अर्पणा देवी, संध्या गिरी, शिवकुमार कुशवाहा, शंभुनाथ सिंह, सुनील सिंह, जीतेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, राजबली मांझी, सुरेश राम आदि मौजूद थे।
पीएचसी में केंद्रीय जांच टीम पहुंची
सिवान बसंतपुर। केंद से आई जांच टीम ने रविवार को पीएचसी में विभिन्न रोगों के जांच, इलाज, समस्या व सफलता की विस्तृत जानकारी मौजूद डॉ.हरेन्द्र सिंह व अन्य कर्मियों से ली। टीम ने मुख्यालय के बगल में सिपाह गांव पहुंच टीबी के मरीजों से भी बात की। मिल रहे दवा का ब्यौरा ले सुधार की जानकारी ली। टीम के सदस्यों का कहना था कि केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का जमीनी हकीकत जानना ही टीम के भ्रमण का लक्ष्य है। अवसर पर उपेन्द्र मालाकार, अंबुज कुमार, कमलेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed