ट्रांसफार्मर चोरी का पता लगाने गए बिजली मिस्त्री को बनाया बंधक

लोगों ने मिस्त्री से मारपीट भी की
विभाग के जेई ने एफआईआर के लिए दिया आवेदन
बसौली गांव के दो लोगों को किया नामजद
सीवान/बसंतपुर biharkatha.com। नबीगंज ओपी क्षेत्र के बसौली गांव में ट्रांसफार्मर चोरी की सूचना पर गांव पहुंचे बिजली मिस्त्री को दो लोगों ने 4 घंटे बंधक बनाए रखा। इस दौरान उससे मारपीट भी की गई। विभाग के जेई नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया गया है। कहा कि सूचना मिली कि बसौली तिवारी टोला में ट्रांसफार्मर की चोरी मंगलवार की रात में हो गई है। विभाग के मानव बल उमेश मांझी को मामले की जानकारी लेने के लिए भेजा गया। उसके घटनास्थल पर पहुंचते ही गांव के सुमित तिवारी व भोला तिवारी उससे मारपीट शुरू कर दिए। उसे चार घंटे बंधक भी बनाए रखा। बाद में लोगों की पहल पर उसे मुक्त किया। जेई ने कहा कि घटना के बाद उमेश मांझी सदमे में है। विभाग को 70 हजार रुपए के राजस्व क्षति का आकलन करते हुए दोनों लोगों पर घटना में संलिप्तता की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सामूहिक जिम्मेवारी से होगा विकास
सीवान/सिसवन biharkatha.com। प्रखंड के चैनपुर बाजार में वार्ड सदस्यों की बैठक हुई। बीडीओ अभिषेक चंदन ने कहा कि सामुहिक जिम्मेवारी से ही किसी पंचायत का सम्पूर्ण विकास हो सकेगा। अकेले के प्रयास से विकास की सीढ़ी नही चढ़ी जा सकती। उन्होने कहा कि सकारात्मक कार्य में सहयोग व नकारात्मक कार्यो की आलोचना से ही विकास की गति तेज होगी। बैठक में वार्ड सदस्य नन्द जी, विनोद तिवारी, भीम राम, सूजीत पाण्डेय, उप मुखीया दिलीप साह आदि उपस्थित थे।

सीओ व थानाध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण
सीवान/बसंतपुर biharkatha.com। गोरेयाकोठी सीओ राजेश कुमार व जामो बाजार थानाध्यक्ष अरविन्द पासवान ने बुधवार को जामो छठ घाट का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से भी बात की। पर्व को ले अर्घ्य देने को ले पोखरे का भी जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोखरे के गहराई वाले जगह पर सुरक्षा को ले बेरिकेडिंग की जाएगी। वही जिन घरो से नाले में पानी आता है उनसे भी बात की गई। सहमति बनी कि पर्व के एक सप्ताह पहले से ही वे अस्थाई रूप से नाले को बंद कर वैकल्पिक उपाय करेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा की छठ घाट पर जमीन के अतिक्रमण के मुद्दे पर सीओ ने छठ बाद समाधान का भी लोगों को आश्वासन दिया। हिन्दुस्तान अख़बार ने पिछले दिन छठ घाट की बदहाली का मामला प्रमुखता से उठाया था।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com