गोरेयाकोठी : मूंह चिढ़ा रहा छठ घाट के बीचोंबीच बह रहा नाला
एक साल में भी प्रशासन नहीं कर सका समाधान
पिछले साल भी ग्रामीणों ने उठाई थी आवाज
गोरेयाकोठी सीओ व थानाध्यक्ष ने दिया था समाधान का आश्वासन
सीवान /बसंतपुर biharkatha.com। गोरेयाकोठी के जामो का छठ घाट प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है। यहां छठ घाट के आसपास लोगों ने जमीन का अतिक्रमण कर घर का निर्माण कर लिया है। इन घरों से निकले गंदे पानी छठ घाट के बीचोंबीच से गुजरते हैं। पिछले साल लोगों ने मामले को ले आक्रोश जताया था। तब गोरेयाकोठी सीओ राजेश कुमार व तत्कालीन जामो थानाध्यक्ष मो.अकबर ने लोगों को समझाकर शांत कराया था। दिनेश कुमार यादव, पप्पू सिंह, प्रमोद सोनी, कन्हैया भगत, सरोज गुप्ता, संतोष यादव, अनिल कुशवाहा, जीतेन्द्र यादव, मो.अब्बास, लालबाबू सोनी, उमेश कुमार, रंजन मोदनवाल, राजेश गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेश सोनी आदि का कहना है कि एक साल बीतने के बावजूद भी प्रशासन समस्या का हल नहीं निकाल सका। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का यह भी कहना है कि समाधान के लिए स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से मिले। बावजूद समस्या का अबतक कोई निदान नहीं निकल सका। कहना था कि छठ घाट के बीच से नाला बहने से व्रतियों को काफी परेशानी होती है। व्रत के दौरान अर्घ्य देने वाले सामानों के अशुद्ध होने पर महिलाएं अपना गुस्सा पुरुष सदस्यों पर निकालते हुए ताना भी देती है। जामो थानाध्यक्ष अरविन्द पासवान ने बताया कि जमीन की पैमाइश सीओ के स्तर से ही कराने के बाद कोई कार्रवाई की जा सकेगी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed