सिवान : बाल संरक्षण समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

Displaying IMG-20161022-WA0012.jpg सिवान. biharkatha.com समाज कल्याण विभाग के दिशानिर्देशानुसार सिवान जिले के जिला पदाधिकारी महेन्द्र कुमार के आदेश के आलोक में प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के सदस्यों का एक दिवसीय अनुमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला परिषद् सिवान के सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राजकुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई, सिवान के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा, सिवान श्रम अधीक्षक, गणेश कुमार झा, बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज मिश्र, एवं यूनिसेफ व राज्य बाल संरक्षण समिति के राज्य प्रतिनिधि सुनील झा ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं एवं बच्चों के समग्र कल्याण के लिए किसी भी तरह के जोखिम को न सिर्फ कम करना आवश्यक है, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा एवं उनके विकास के लिए भी एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना ज़रूरी है। श्रम अधीक्षक गणेश कुमार झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिवान जिला से बाल श्रम के उन्मूलन के लिए समाज एवं सरकारी पदाधिकारियों के सम्मिलित प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों से मजदूरी करवाना दण्डनीय अपराध है। यदि इस प्रकार के मामले प्रकाश में आएं, तो संबंधित पुलिस थाना, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि को सूचित करना चाहिए। यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री सुनील झा ने बाल संरक्षण समिति के गठन, कार्यान्वयन आदि के संबंध में विस्तार से बताया एवं प्रतिभागियों के प्रश्नों का उचित समाधान प्रस्तुत किया।
गौरतलब है कि जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति बिहार के प्रत्येक जिले में गठित है एवं ससमय इसकी बैठकें आयोजित की जाती हैं। सिवान में जनवरी में ही जिलास्तरीय अधिसूचना द्वारा प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का गठन किया जा चुका है। प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रखण्ड प्रमुख, सह-अध्यक्ष प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, उपाध्यक्ष उपप्रमुख, संयोजक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी होते हैं तथा प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पुलिस विभाग के बाल कल्याण पदाधिकारी आदि इसके सदस्य होते हैं। इस कार्यक्रम में सिवान सदर अनुमण्डल अन्तर्गत सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर जिला बाल संरक्षण इकाई, सिवान के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा ने बताया कि इससे लाभान्वित होकर प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के सभी सदस्य प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करेंगे साथ ही साथ पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए भी प्रयास करेंगे जिससे सिवान जिले के बच्चों की सुरक्षा में आशातीत सुधार हो सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा हम सबका दायित्व है, जिसके लिए हमें निरन्तर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, स्नेही लोकोत्थान संस्थान के सदस्य श्री विकास कुमार एवं श्री राणा तथा आचार्य फाउण्डेशन के जगदीश सिंह भी उपस्थित थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com