सीवान : बिजली के खोले गए नंगे तार में करंट आने से मची अफरातफरी

बसंतपुर में हटाए जा रहे बिजली के नंगे तार
मुख्यालय में अब कवर्ड तार से हो रही बिजली सप्लाई
विभाग के अलावा उपभोक्ताओं को भी मिल रही सुविधा

सीवान/बसंतपुर ( biharkatha.com )। मुख्यालय में बिजली के कवर्ड तार लगाने व नंगे तार खोलने के क्रम में बुधवार देर शाम नंगे तार में करंट प्रवाहित होने से अफरातफरी मच गई। हालांकि इससे किसी प्रकार के क्षति की कोई सूचना नहीं है। बुधवार की देर शाम मुख्यालय के सरेयां रोड में बिजली के खोले गए नंगे तार में अचानक करंट दौड़ने लगा। उस समय रोड में काफी भीड़ भी थी। सूचना मिलने पर लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी विभाग के लाइनमैन मनौवर हुसैन उर्फ रायजी को दी। उसने बताया कि नंगे तार से सप्लाई नहीं हो रही है। मुख्यालय में जेनरेटर से हो रही सप्लाई का तार सटने से बिजली के खोले गए तार में भी करंट आ गया। तत्काल तार हटवाया जा रहा है।

मुख्यालय में अब कवर्ड तार से हो रही सप्लाई : शुरूआती दौर में मुख्यालय के पंचायत में बिजली के कवर्ड तार से सप्लाई शुरू करनी है। मुख्यालय के अलावा सिपाह, करहीं खुर्द व नागौली गावों में कवर्ड तार लगाने हैं। मुख्यालय में लगभग सभी जगहों पर काम पूरा कर लिया गया है। कवर्ड तार से सप्लाई शुरू होने के बाद अब नंगे तारों को खोलने का काम शुरू है। इसी क्रम में खोले गए नंगे तार में जेनरेटर सप्लाई का तार सटने से उसमें करंट आ गया।

उपभोक्ताओं के अलावा विभाग को भी होगी सुविधा : मुख्यालय के पंचायत में पूरी तरह से कवर्ड तार से सप्लाई शुरू होने से लोगों को तो सहूलियत होगी ही विभाग को भी कई फायदे होंगे। उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने के अलावा नंगे तार टूटने के बाद मचने वाली अफरातफरी से छुटकारा मिलेगा। ट्रिपिंग की भी समस्या ख़त्म होगी। वहीं विभाग को राजस्व की क्षति के मामले से निजात मिलेगी। नंगे तार में टोका फंसा लोग बिजली का उपयोग करते थे। कवर्ड तार लगने से ऐसा संभव नहीं हो सकेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी : विभाग के जेई नीतीश कुमार ने बताया कि सड़क किनारे खोले गए नंगे तार को हटाने का आदेश दिया गया है। जेनरेटर सप्लाई के तार से कनेक्ट होने से खोले गए तार में करंट आ गया था। कोई क्षति नहीं हुई। अभी मुख्यालय के पंचायत में कवर्ड तार लगाए जा रहे हैं।

बिजली के नंगे तार की चपेट में आ महिला झुलसी
सीवान/बसंतपुर biharkatha.com। लहुरी कौड़ियां के शिवप्रसाद राम की पत्नी बिजली के नंगे तार की चपेट में आ झुलस गई। इलाज पीएचसी में किया गया। परिजनों ने बताया कि महिला खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान तार की चपेट में आ गई।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com