शराब के साथ एक युवक ग्रिफ्तार,नहीं थम रही शराब की बिक्री

वाहन चेकिंग के दौरान 8 बाइक पर पुलिस ने किया चालान
सीवान/ गुठनी biharkatha.com। थाना क्षेत्र में कई जगहो पर पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग के दौरान लोगो में हड़कंप मच गया। चेकिंग तेनुआ मोड़,गुठनी चौराहा, सेलौर बाजार,धनवती,सहित कई जगहों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे 8 बाइक का चालान काटा गया। गुठनी थाना प्रभारी मो. अकबर ने बताया कि पुलिस अपना हमेशा की तरह रूटीन जांच कर रही है।

3 लीटर शराब के साथ एक युवक ग्रिफ्तार,नहीं थम रही शराब की बिक्री
सीवान/गुठनी biharkatha.com। थाने के सेलौर के पास पुलिस ने रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए एक बयक्ति को ग्रिफ्तार किया है,ग्रिफ्तार बयक्ति थाना छेत्र के टड़वा तिवारी गांव के राजकिशोर राजभर का पुत्र महेश राजभर बताया जाता है,इसके पास 3 लीटर महुआ शराब के साथ ग्रिफ्तार किया,पुलिस ने उसे ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया,गुठनी थाना प्रभारी मोहम्द अकबर ने बताया कि ग्रिफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया,वही थाना छेत्र में अवैध शराब के कारोबार जोर सोर से चल रहा है,तथा प्रसासन के लापरवाही के चलते शराब कारोबारी आसानी से शराब बिहार के सिमा में पहुचाने मे सफल हो जा रहे है

पुलिस ने कालाबाजारी का अनाज जब्त किया
सीवान/सिसवन biharkatha.com। चैनपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की सुबह मेहंदार से कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन पर ले जाए जा रहे 90 बोरा अनाज को जब्त किया। वाहन महाराजगंज के कसदेवरा बंगरा का अजित कुमार चला रहा था। वाहन पर मालिक का भाई कसदेवरा बंगरा का ही रंजीत कुमार भी बैठा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वही वाहन में बैठा नंदमुड़ा गांव का रूपेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह भागने में सफल रहा। कार्रवाई ओपी प्रभारी दिनेश राम व एमओ नरेन्द्र शेखर सिंह के नेतृत्व में की गई। ओपी प्रभारी व एमओ के अनुसार अनाज एमडीएम का है। जिसे कालाबाजारी के लिए महाराजगंज ले जाया जा रहा था। एमओ ने बताया कि गोदाम से एमडीएम व दो पीडीएस दुकानदारों को अनाज दिया गया है। एसएफसी के मैनेजर से भी मामले की जानकारी अधिकारियों ने ली। मैनेजर अनुराग ठाकुर ने बताया कि गोदाम से एमडीएम का अनाज व पीडीएस दुकानदारों को अनाज दिया गया है। एमडीएम प्रभारी राजू कुमार चौधरी ने कहा कि गोदाम से दो गाड़ी चावल का उठाव हुआ है। जिसे हम स्कूलों में दे रहे हैं। पकड़ा गया चावल मेरा नहीं है। एमओ ने बताया कि एफआईआर की तैयारी चल रही है। फिर डीलरों के स्टॉक व गोदाम की जांच की जाएगी। अनाज का पता लगाया जा रहा है। ओपी प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com