सिवान मदारपुर महावीरी अखाड़े के मेले का शांतिपूर्ण समापन
कई गांव से आए अखाड़े में युवकों ने दिखाए करतब
सुरक्षा व शांति को ले प्रशासन रहा चौकस
नबीगंज ओपी, बसंतपुर समेत कई थाने की पुलिस रही तत्पर
सिवान/बसंतपुर (biharkatha.com )। लकड़ी नबीगंज के मदारपुर में रविवार की देर रात महावीरी अखाड़े के दो दिवसीय जुलूस व मेले का शांतिपूर्ण समापन हो गया। इस दौरान कई गावों से आए अखाड़े में युवकों ने पारंपरिक करतब दिखाए। लखनौरा, मदारपुर, किशुनपुरा समेत आधा दर्जन गावों से निकले अखाड़े हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ मदारपुर बाजार पहुंचे। लाठी व अन्य पारंपरिक हथियारों के साथ अखाड़े के युवकों ने कई करतब दिखाए। कई अखाड़े से निकली आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण के केंद्र में रही। अखाड़े के साथ चल रहे लोगों के जय श्री राम व जय हनुमान के जयघोष से आसपास का क्षेत्र भी भक्तिपूर्ण हो गया। मेले के शांतिपूर्ण समापन पर स्थानीय लोगों के अलावा प्रशासन ने भी चैन की सांस ली।
शांति व सुरक्षा को ले पुलिस चौकस रही : मदारपुर महावीरी मेले के दौरान शनिवार की रात निकले जुलूस व रविवार की देर रात तक चले मेले के दौरान पुलिस पूरी तरह चौकस रही। नबीगंज ओपी इंचार्ज राकेश कुमार शर्मा, बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, जामो थानाध्यक्ष अरविन्द पासवान समेत कई थाने की पुलिस सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ले तत्पर रही।
जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मेले में जमे रहे : महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोरेयाकोठी विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह के अलावा महाराजगंज एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, नबीगंज बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा, सीओ पंकज कुमार के अलावा मुखिया अली हैदर, मो.फिरोज, अवधकिशोर सिंह, राजेश्वर प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारी मेले में जमे रहे।
कई अखाड़ों से निकली झांकी आकर्षण के केंद्र में-: मेले में कई गावों से आए अखाड़े में निकली झांकी लोगों के आकर्षण के केंद्र में रही। राम-सीता व हनुमान जी की निकली झांकी की लोगों ने खूब सराहना भी की। वही लोगों ने अन्य झांकियों का भी दीदार किया।
मीना बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़ :
मदारपुर मेले के दौरान आई सैकड़ों महिलाओं ने मीना बाजार में जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने जहां अपने लिए श्रृंगार प्रसाधन वही बच्चों के लिए खिलौनों की खरीदगी की। रविवार देर रात तक मीना बाजार में भीड़ देखी गई। दूसरी तरफ मीना बाजार में पुरुषों का प्रवेश नहीं के बराबर रहा। इसके लिए प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग भी सजग दिखे।
लोगों ने ऑर्केस्ट्रा का भी लिया आनंद : मेले में आए हजारों लोगों ने आधा दर्जन जगहों पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा का भी जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि शाम ढलते ही अश्लीलता भी बढ़ती गई। भोजपुरी के फूहड़ गानों पर ऑर्केस्ट्रा की युवतियों का अर्धनग्न प्रदर्शन जहां युवाओं को अपनी ओर खींचा वहीं शांतिप्रिय लोग मेले से वापस लौटने को मजबूर हुए।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed