अब सीवान में मिलेगी भरपूर बिजली

ग्रीड उप केन्द्र परियोजना का कार्य समय के अन्दर हो : डीएम

न्यु सिवान ग्रीड की रखी रघुनाथपुर अधार शीला
रघुनाथपुर के लौकी पुर गांव में पचास एमवीए की लगेगी तीन ट्रासंफार्म 
132 /33
केवी की होगी सप्लाई, एक साल में पुरी होगी काम
एकड़ जमीन मे बनेगी ग्रीड
सीवान (biharkatha.com). रघुनाथपुर ग्रीड उप केन्द्र परियोजना की कार्य एक साल के अन्दर पुरा करेगे विद्युत विभाग जो  यह न्यु सिवान रघुनाथपुर के नाम से जाना जायेगा ।यह उक्त बाते डीएम महेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को रघुनाथपुर प्रखंड के लौकी पुर गांव में बिहार स्टेट पावर ट्रासमिशन कं0 द्वारा न्यु सिवान ग्रीड उप केन्द्र के शिलन्यास के दौरान कही । इन्होने ने कहा की यह खुशी तब जिला व रघुनाथपुर वासियों को तब होगी जब यह परियोजना की कार्य पुर्ण हो कर तैयार हो जायेगी। वही इन्होने ने कहा की इस परियोजना में किसी प्रकार की कोई बाधा नही पहुचेगी ।  और इस. लक्ष्य को पुर्ण होने में इस जमीन के आस पास की जमीन दाता की सराहनिय कार्य बताया । वही श्री कुमार े कहा की जीले के छ लाख परिवारों तक घरों मे बिजली पहुचा हमारी पहली प्राथमिकता है । जिससे जीले का विकास होगा ।और घर घर बिजली पहुचाने की कार्य युद्ध स्तर पर सर्वय का कार्य चल रहा है । जो सात निश्चय बिहार सरकार की योजना के तहत प्रारंभ किया गया है । वही कुमार ने कहा जीला में अब तीन ग्रीड उप केन्द्र एक साल के अन्दर करने लगेग । जिससे बिजली की समस्या खत्म हो जायेगी । और इसके साथ पर्चुर मात्रा मे जीला में बिजली मीलने लगेगी ।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com