‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा है: प्रदेश अध्यक्ष
बिहार कथा, थावे/गोपालगंज। नई नियमावली पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के साथ धोखा और TET/STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भी छलावा है । पूर्व से कार्यरत शिक्षक सरकार से उम्मीद लगाए बैठे थे की नई नियमावली के साथ हीं उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा और सत्तारूढ़ दल द्वारा समान काम समान वेतन और पुरानी पेंशन देने के किए गए चुनावी वायदे को सरकार पूरा करेगी लेकिन नई नियमावली से एक नए संवर्ग का जन्म हो गया। उक्त बातें प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती ने कही।
संघ द्वारा नई नियमावली के खिलाफ बीआरसी थावे परिसर में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया।
आंदोलन के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती ने कहा कि पूर्व से जो 9 हजार से अधिक नियोजन इकाइयाँ थी वह पूर्ववत बनी ही रह गई तो इस नियमावली से किसी को क्या फायदा होगा ?
सभा को अन्य शिक्षक नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नई नियमावली के साथ ही पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को उम्मीद थी कि उनका स्थानांतरण हो जाएगा लेकिन जब नियोजन इकाई खत्म नहीं हुई तो उनका स्थानांतरण कैसे होगा?
वक्ताओ ने कहा कि नई नियमावली को रद्द करते हुए सरकार नई नियमावली बनाये जिसमे सभी शिक्षकों की वांछित माँग पर ध्यान रखते हुए तैयार करें अन्यथा संघ चरणबद्ध आंदोलन की सुरुआत की जाएगी।
सभा को शिक्षक नेता कुलभूषण, राजकुमार , श्रीकांत सिंह, अशोक सिंह, अमृतेश आशुतोष, प्रमोद कुमार, आदि ने सम्बोधित किया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed