लायंस क्लब के सिवान इकाई का आठवां इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में डॉ अविनाश चन्द्र संग 12 नए सदस्यों ने ली शपथ

लायन्स क्लब सिवान ईकाई का इन्स्टालेशन होटल सफायर इन में संपन्न हुआ. इस बार क्लब में शहर के प्रख्यात होम्योपैथिक फिजिशियन डॉ अविनाश चन्द्र के साथ 12 नए सदस्य ने शपथ ली। मुझे भी शामिल किया गया. डॉ चन्द्र ने कहा कि मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मुझे इस क्लब के काबिल समझा गया और मुझे शामिल किया गया, समाज सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब महती भूमिका निभा रहा है क्लब मानवीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण सुरक्षा व सद्भावना समर्पण भाव से काम करता रहा है। विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। यह संस्था 104 वर्ष पुरानी है।लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल एक गैर-राजनैतिक सेवा संगठन है। इसके 200+ देशों में 47 हज़ार से ज्यादा क्लब्स है जिसमे करीब 14 लाख सदस्य हैं एवं सदस्यों को लायन उपनाम से संबोधित किया जाता है इस कार्यक्रम को स्थापना के लिए इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायंस संजय अवस्थी सर, लायंस एस के पांडे सर, लायंस नम्रता सिंह मैम, के साथ अन्य गणमान्य लोग पटना से आए थे, सिवान के लाइंस ऑफिसर लायंस अरविंद पाठक, लायंस विकास सोमानी, लायंस रुपेश कुमार, लाइंस डॉ शादाब, लायंस डॉ रामेश्वर कुमार ,लायंस मसरूर आलम, लायंस डा विभु आनंद ,लाइंस डॉ के एहतेशाम, लायंस डॉ आशुतोष दिनेंद्र, डांस लायंस अब्दुल हमीद, लायंस दीपक सिंह, लायंस अनुरुद्ध भारद्वाज, लायंस डॉ शहनवाज आलम, लायंस आजाद आलम, लायंस रजनीश लायंस सूरज, आदि गणमान्य लायंस सदस्यों एवं अतिथियों की उपस्थिति सराहनीय रही।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com