गया: जदयू एमएलसी जनाब तनवीर अख्तर का इंतकाल पर किया गया शोक सभा
(मगध) – गया,जद यू के बिहार विधान परिषद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व वर्तमान प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रभारी बिहार के जनाब तनवीर अख्तर साहब को कोरोना से असमायिक इंतकाल पर दु:ख व्यक्त जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने जताते हुए शोक सभा का आयोजन किया l इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद ने कहा कि तनवीर साहब के निधन से संपूर्ण बिहार में एक बड़ा अल्पसंख्यक का नेता खो दिया है। इनका भरपाई भविष्य में नहीं हो सकता है।
बिहार विधान परिषद के सदस्य संजीव श्याम सिंह ने कहा कि तनवीर अख्तर कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला मक़ाम अता फरमाए। विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने डॉक्टरों से आग्रह किया है कि कोविड-19 मरीजों को लंक्स में इंफेक्शन हो जाता है। उसको राउंड लगाकर डॉक्टर नियमित देखभाल
करते रहे हैं। इसके अलावा औऱ गंभीर बीमारी को भी इलाज किया जाय।
विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेक दिल इंसान जनाब अख्तर साहब के निधन हो जाने पर पूरा जदयू परिवार मर्माहत है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मो• अलेक्सेंडर खान ने कहा कि तनवीर साहब बिहार में अल्पसंख्यकों के बीच में अपना अलग पहचान छोड़ा था।जिसको प्रदेश के अल्पसंख्यक भाइयों सदा याद करते रहेंगे। शोक व्यक्त करने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री श्री विनोद प्रसाद यादव, श्री अभिराम शर्मा ,पूर्व विधान पार्षद श्री अनुज कुमार सिंह,पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ,श्री सुरेंद्र कुमार सिन्हा ,श्री रामचंद्र सिंह ,श्री अजय पासवान ,जिला प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ,मो• शहजाद शाह ,श्री अजय कुमार सिंह,श्री राम कुमार मेहता, मोहन खान ,मो• बॉबी,श्री कैलाश पासवान ,श्री अरुण कुमार राव ,श्री अवध बिहारी पटेल,श्री अमित कुमार पटेल,श्री मधुसूदन राय ,डॉ • आसिफ जफर,मो• सुल्तान , मितम्बरा लोहड़े, मो• प्रिंस ,श्री दयानन्द विश्वकर्मा, श्री भीम विश्वकर्मा ,श्री बीरेन्द्र कुमार, डॉ• अरबिन्द सिंह ,श्री कुमार गौरव आदि नेताओं ने गहरा दु:ख व्यक्त किया सभी नेताओं ने कहा अपने संदेश में कहा कि तनवीर अख्तर के इंतकाल से जदयू परिवार दु:खी है। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।सभी नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना कि है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें। और परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति सहन करने की ताकत दें।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed