सीवान : पर्यावरण संरक्षण को निकाली गयी साईकल यात्रा
राजेश कुमार राजू
* जे पी चौक से थावे मंदिर तक गया साइक्लिस्टों का जत्था
अगस्त क्रांति एवम पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवम वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) को लेकर जनमानस में जागरूकता हेतु आज स्वैच्छिक संस्था ‘ दी सायकिल ,हेल्थ एंड हाइजीन ‘ के तत्वावधान में सायकिल रैली निकाली गई ।जो स्थानीय जे पी चौक से 5.30 बजे प्रारंभ होकर गोपालगंज के थावे स्थित माता मंदिर तक जाकर लोगों में न केवल कोरोना के प्रति जागरूक किया बल्कि माता का आशीर्वाद प्राप्त कर विश्व कल्याण की कामना की। सायकिल जत्थे में शामिल प्रतिनिधियों को शहर के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ विनय कुमार सिंह एवम युवा उद्यमी तथा सुप्रसिद्ध समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु ने संयुक रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया ।इसके पूर्व अतिथि द्वय ने सम्पूर्ण क्रांति के जननायक जे पी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि विश्व का पर्यावरण आज खतरे में है ।कोरोना जैसी महामारी आज पूरे विश्व मानवता के लिए चुनौति बनी हुई है।इन सभी का कारण मनुष्य स्वयं है।युवा उद्यमी विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु ने कहा कि सायकिल प्रदूषण से मुक्त व्यवस्था का द्योतक है और हमे कोरोना से लड़ने की अंदरूनी शक्ति प्रदान करता है।सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण एवम पर्यावरण के संरक्षण हेतु व्यापक स्तर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है ।तभी हम पृथ्वी सहित जीव जगत की सुरक्षा कर सकतें हैं।अतिथियों ने सायकिल जत्थे को जूस ,पानी की बोतलें तथा बिस्कुट देकर उनके सफल यात्रा की कामना की तथा यात्रा के दौरान उपरोक्त सभी अतिथि साईकल जत्थे के साथ बनी रहे। साईकल जत्थे का नेतृत्व संस्था के अध्य्क्ष राजीव रंजन राजू कर रहे थे ओर उनकी साथ जत्थे में डॉ विजय कुमार पांडेय,राजेश कुमार राजू,रंजीत शाही,रवि कुमार गुप्ता एवं रवि सर्राफ शामिल थे। यात्रा के दौरान साइकिल जत्थे को सरसर में पूर्व मुखिया पंकज किशोर सिंह, प्रोफेसर पारसनाथ सिंह ,राजन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा मीरगंज में भाजपा अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मीरगंज के नगर सभापति ज्वाला जी, जिला महामंत्री भाजपा संदीप गिरी, सेंट जेवियर्स स्कूल के निदेशक ए के जॉन एवं लछवार के मुखिया तथा थावे में लालबाबू प्रसाद, नरेश प्रसाद एवं दीपक कुमार सहित दर्जनों गणमान्य नागरिकों ने साइकिल जत्थे में शामिल सदस्यों का भरपूर स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed