सिवान : अधिवक्ता संघ में आयोजित की गई शोक सभा
वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह के आकस्मिक निधन को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने आज अपने आप को आज न्यायायिक कार्यो से स्वयं को आग रखा । विदित हो की शनिवार की संध्या 05.30 बजे बंगाली बाबू की मृतयु हो गई। वे कुछ दिनों से लगातर बीमार चल रहे थे। बंगाली बाबू छपरा कमिशनरी के फौजदारी वाद के स्थापित अधिवक्ता थे। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ में भवन में एक शोक सभा का आयोजन संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता पांडेय रामेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री पांडेय ने बताया कि बंगाली बाबू 1964 में छपरा बार मे प्रैक्टिस प्रारम्भ किय ओर सिवान जिला बनने के बाद सिवान आ गये।शोक सभा मे संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता सुभाषकर पांडे, बृजमोहन मोहन रस्तोगी, वीरेंद्र सिंह ,शंभू बाबू , ने उनके निधन को जिला विधिज्ञ की एक अपूर्णीय क्षति बताया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनको एक पुत्र और एक पुत्री जो दोनों ही विवाहित हैं । पुत्र राहुल कुमार बिहार सरकार में उच्च पद पर पदस्थापित है ।उनके निधन पर सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवम कृतत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति का ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर विद्या भूषण सिंह, ठाकुर ज्वाला प्रसाद , विपेंद्र कुमार वर्मा ,मदन मोहन मौर्य, प्रमिल कुमार गोप, लोक अभियोजन जयप्रकाश कुशवाहा ,प्रेमचंद महाराज, पूर्व उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, रंजन त्रिवेदी ,राजकुमारी जी, शिवनाथ सिंह ,राजू कुमार मिश्रा, विपिन कुमार सिंह, बृजेश दुबे, जय नाथ सिंह ,प्रमोद गिरी, रामेश्वर सिंह ,मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह , दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कुमार रजनीश ,सुशील कुमार शुक्ल ,चंद्र भूषण मिश्र ,दीपक कुमार , सुरेश कुमार सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा ,अमरेश कुमार सिंह, सुषमा आनंद ,सुनील कुमार मिश्रा ,जयशंकर सिंह ,तारकेश्वर पटेल ,कमल किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह ,अजय त्रिपाठी, मोहम्मद याहिया खान ,अशोक कुमार सिंह ,गणेश दुबे ,अमित कुमार सिंह , नवीन कुमार सिंह, प्रकाश मिश्रा ,संघ सदस्य गणेश राम ,अजय कुमार सिन्हा, कल्पनाथ सिंह, राजकुमारी देवी समेत सैकड़ो अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed