मीरगंज में साईं भक्तों ने दो सौ परिवारों को दी राहत
बिहार कथा, हथुआ। श्री साईं सेवा संस्थान, मीरगंज ने वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन का पालन कर रहे मीरगंज नगर पंचायत एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के करीब 200 परिवार के घर पहुंच कर राहत सामग्री पहुंचायी। ये सभी परिवार ऐसे हैं जिनका राशनकार्ड नहीं है और जिन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीमिल रही है । संस्था के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने बताया कि हर धर्म और जाति के लोगों को सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नंबर जारी किए गए हैं, लोग उन नंबर के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करते हैं,संस्थान के द्वारा उन परिवारों का वेरीफिकेशन किया जाता है एवं उसके बाद उन्हें उचित सहायता प्रदान की जाती है। इस कार्य में सहायता प्राप्त करने वाले परिवार या व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं की जाती है।इसके अलावा वैसे व्यक्ति जिनका राशनकार्ड है और उन्हें अबतक राशन प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें भी सहायता प्रदान की जा रही है। इस कार्य में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार, सचिव आकाश,जितेंद्र,रीना केशरी, संतोष कुमार, धर्मेंद्र शाही, मन्नू चौरसिया, विशाल,आलोक, मंजीत,सिमरन, सूरज,अनमोल, आदर्श, सुमित,शुभम, रवि, अनूप, यश आदि सदस्य लगे हुए हैं।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed