सीवान की बहू का बिहार न्यायिक सेवा में चयन।
हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल के निवासी व झारखंड पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर स्व चंद्रमा सिंह की पुत्रबधु व अधिवक्ता राजीव रंजन की पत्नी किरण रंजन ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हैं। विशेषकर बिहार में आयोजित होने वाली ऐसी कोई भी परीक्षा नहीं है, जिससे सीवान की प्रतिभागियों ने अपनी मेहनत के बल पर परचम नहीं लहराया हो। सीवान के महिला व पुरूष प्रतिभागियों के बीच एक बेहतर रिजल्ट देने के लिए हमेशा आपस में होड़ लगी रहती है। वही शुक्रवार की देर रात जारी 30वीं बिहार न्यायिक सेवा के रिजल्ट में इस बार सीवान के एक बहू ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हैं। बता दे कि 30वीं बिहार न्यायिक सेवा के लिए रिजल्ट जारी में सीवान के हसनपुरा प्रखंड में गौरतलब हो की 30वीं बिहार राज्य न्यायिक सेवा में किरण रंजन का चयन सिविल जज के पद के लिए हुआ हैं। बता दें कि किरण रंजन गोपालगंज जिले की बेटी हैं। और इनका ससुराल सीवान के महुअल महाल में हैं। किरण फिलहाल मध्य प्रदेश में जिला अभियोजन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। महुअल महाल की बहू के बिहार राज्य न्यायिक सेवा में चयनित होने से पुरे क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं। किरण रंजन के इस उपलब्धि पर दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किरण रंजन को फोन कर के बधाई देते हुए कहां कि सीवान जिले ने इस देश को एक से बढ़कर एक न्यायाधीश दिए हैं। मुझे खुशी हैं कि हमारे क्षेत्र की बहू किरण रंजन इस गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाएगी। वहीं किरण रंजन को बधाई देने वाले लोगों में शिक्षक शुभनारायण सिंह, सीवान अधिवक्ता संघ के सह सचिव पंकज कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजीव रंजन, अधिवक्ता कमल किशोर सिंह, अधिवक्ता रोहित कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed