हथुआ में मूक बधिरों ने सिखायी जीवन जीने की कला
हथुआ के महारानी मैरेज महल में मूक बधिरों ने मनाया पिकनिक समारोह,बड़ी संख्या में परिवार के साथ हथुआ पहुंचे मूक-बधिर
सुनील कुमार मिश्र (हथुआ, गोपालगंज) । रविवार को हथुआ के महारानी मैरेज महल में सारण प्रमंडल मूक बधिर संघ के बैनर तले मूक बधिरों का पिकनिक समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में मूक बधिर लोगों ने भाग लेकर अपनी जिंदादिली का नमूना पेश किया। सदस्यों ने आम लोगों की तरह सपरिवार अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। साथ ही भोज, मनोरंजन, खेल-कूद आदि में भाग लेकर यह संदेश दिया कि हम भी किसी से कम नहीं। अपनी कमजोरी को सदस्यों ने ताकत के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम स्थल हथुआ का महारानी मैरेज महल दिन भर मूक बधिरों के क्रियाकलाप से गुलजार रहा। कार्यक्रम आम लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। सदस्यों ने आपस में हाथों के इशारे व चेहरे के हाव-भाव से ही अपनी बातों को रखा। साथ ही भोजन से लेकर हर तरह की मौज मस्ती की। सदस्यों में आपस में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेल कर मनोरंजन किया। दिलचस्प बात यह थी कि पति-पत्नी दोनों मूक बधिर थे। जबकि उनके नन्हें-मुन्ने बच्चे बोल रहे थे। बच्चों की परवरिस व पढ़ाई में वे आम लोगों की तरह ही थे। सदस्यों ने अपनी बातों को कागज पर लिख कर बताया कि संघ में हम सभी जात-पात व मजहब से उपर उठ कर एक दूसरे के संपर्क में लगातार रहते हैं। प्रमंडल स्तरीय समाज में अपनी भागीदारी निभाने और सभी कार्यो को कुशलता से कर अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार एक वर्ष से संघर्ष कर रहे हैं। सारण प्रमंडलीय बधिर संघ में लगभग तीन सौ से अधिक मूक बधिर सदस्य शामिल हैं, जो उच्च शिक्षा के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर एवं व्यवसाय में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि व्यवसाय में वह ग्राहकों से कैसे समानों की विक्री करते हैं, किसी भी वस्तु की कीमत व गु
णवत्ता को इशारों से ही बताते हैं। जिससे ग्राहक संतुष्ट होकर इनकी दुकानों से समानों की खरीददारी करते हैं। मौके पर संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष शरद चंद्रवाय, महासचिव आशीष गिरी, सदस्य खुशबू सिंह, रूबी मिश्र, नैना सिन्हा, राहुल कुमार, साह आलम, उमेश कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार सिंह आदि थे.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed