गोपालगंज : छुट्टी विवाद में एक डॉक्टर ने दूसरे डाक्टर पर दारू पीने का आरोप लगा कर कराया गिरफ्तार!
जिस डॉक्टर ने दारू पीने का आरोप लगाया, उसी ने ही मेडिकल जांच रिपोर्ट तैयार कर ली
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. गोपालगंज। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते सोमवार की रात ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक पर शराब के नशे में मोबाइल से कॉल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर गालियां देने का आरोप लगा. लेकिन इस प्रकरण में एक और हकीकत सामने आ रही है.रात में ड्यूटी पर अकेले तैनात चिकित्सक प्रभारी शाहिद नाजमी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक पर ड्यूटी नहीं करने के लिए दबाव बना रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार विवाद इसी बात को था कि चिकित्सा पदाधिकारी का ड्यूटी नहीं थी. और चिकित्सा प्रभारी शाहिद नाजमी अकेले ड्यूटी नहीं बजाना चाहते थे. लिहाजा, विवाद आगे बढा. आरोप गाली गलौच और मारपीट तक का है. लेकिन इस पूरे प्रकरण में एक जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस प्रभारी चिकित्सा ने चिकित्सा पदाधिकारी पर दारू पीने का आरोप लगाया, उसी ने ही उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट तैयार कर दी. आरोप लगाने वाले के रिपोर्ट पर ही चिकित्सा पदाधिकारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि डा अकेला दूसरे मेडिकल अफसर से जांच के आधार पर अडे थे. मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को डॉ. अकेला जब अपने लिए छूटी की अर्जी दिए तो अस्पताल मैनेजर ने उनकी छूटी रद्द करते हुए कहा कि आपको तो दीवाली के दिन भी डयूटी करनी होगी इसी बात पर डॉ. अकेला का मैनेजर के साथ बहस हो गई फिर चिकित्सा प्रभारी शाहिद नाजमी को फोन किया गया और जब वो आये तो मैनेजर का पक्ष रखते हुए थाना को लिखित शिकायत की और एफआईआर की मांग की. डॉ. अकेला ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मैं शराब पिया हुं की नही इसकी पुष्टि जिला अस्पताल के डॉक्टरों से कर ली जाय। लेकिन चिकित्सा प्रभारी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए झूठी रिपोर्ट लिखा जबकि पुलिस ने भी दूसरे डॉक्टर से जांच करना जरूरी नही समझा उसके बाद डॉ. अकेला को जेल भेज दिया गया। फिर रिपोर्ट सारि सच्चाई बयां करती है। पूरे प्रकरण पर चिकित्सा प्रभारी शाहिद नाजमी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो खबर लिखे जाने तक बातचीत नहीं हो पाई.
« गॉव को फिर से बस जाने का महापर्व छठ (Previous News)
(Next News) जब टीपू सुल्तान अंग्रेजों से लड़ रहे थे, तब पेशवा, तंजौर और त्रावणकोर के हिंदू राजा अंग्रेजों से संधि कर चुके थे »
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed