गोपालगंज : मानसून कार रैली ने दिया सेफ ड्राइविंग का संदेश
सुनिल कुमार मिश्रा, बिहार कथा,हथुआ। रोड सेफ्टी और नियमों के पालन का संदेश लेकर जिले के थावे दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची। जहां से रैली अपने निर्धारित रूट से कुशीनगर चली गयी। मगध मोटर्स स्पोर्टस क्लब पटना के तत्वावधान में 13वीं वाक्सवैगन मानसून कार रैली गांधी मैदान पटना स्थित हथुआ हाउस से निकली गयी थी। रैली में 15 कारों पर सवार प्रतिभागी पटना से थावे होते हुए रोमांचक सफर पर कुशीनगर पहुंचे। रैली के संयोजक प्रणव साही ने बताया कि रैली का आयोजन पिछले 12 वर्षो से किया जा रहा है। प्रतिवर्ष रैली देश के विभिन्न इलाकों के लिए निकलती है। रैली का उद्देश्य सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देना व ड्राइविंग स्किल टेस्ट करना है। रैली के माध्यम से चालकों को विषम परिस्थितियों में सेफ ड्राइविंग का गुर सिखलाना है। इस बार प्रतिभागियों को बरसात के मौमस में सुरक्षित ढंग से गाड़ी चलाने के लिए विशेष रूप से कुशीनगर में प्रशिक्षित भी किया गया। उन्होंने बताया कि विजेता का चयन स्पीड के आधार पर न होकर टाइमिंग के आधार पर किया गया। रैली मार्ग का सर्वे पूर्व में करा कर पटना से कुशीनगर तक जगह-जगह गुप्त रूप से मार्शल की तैनाती भी की गयी थी। रैली का उद्देश्य विभिन्न हेरिटेज साइट की फोटोग्राफी कर सोशल मिडिया के माध्यम से प्रमोट करना भी है। हथुआ महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही व महारानी पूनम साही ने रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का कुशीनगर में स्वागत किया।
एसके सिंह व मयंक ओझा बने विजेता
13वीं मानसून कार रैली का विजेता एसके सिंह व मयंक ओझा को घोषित किया गया। जबकि दूसरे स्थान पर मनवीर सिंह व सरबजीत सिंह रहे। वहीं तीसरे स्थान पर हेमंत कुमार व अमित थे। विजेता टीम के ड्राइवर एसके सिंह ने कहा कि बारिश के कारण रैली काफी चुनौती पूर्ण थी। लेकिन हमने शानदार कंट्रोल,आत्म विश्वास व साहस का परिचय देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं डर्ट एंड एडवेंचर मोटर स्पोर्टस में संदीप अग्रवाल प्रथम,अजय सिन्हा द्वितीय व हसन अली तृतीय स्थान पर रहे। रैली के सफलता पर अध्यक्ष प्रणव साही ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि 10 दिन की तैयारियों के बावजूद रैली काफी सफल रही। प्रतिभागियों ने रैली को काफी इन्ज्वाय किया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed