हथुआ राज परिवार बना कुशीनगर वर्षावास पूजन में मुख्य अतिथि
सुनिल कुमार मिश्र
बिहार कथा, हथुआ, गोपालगंज। बौद्ध धर्म के पवित्र महीना वर्षावास में आयोजित होने वाले भव्य पूजन कार्यक्रम में हथुआ राज परिवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ। पूजा का आयोजन थाइलैंड टेंपल कुशीनगर में किया गया। जिसमें हथुआ राज के महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही,महारानी पूनम साही शामिल हुए। जहां बड़ी संख्या में थाईलैंड से आए बौद्ध भिक्षुओं ने राज परिवार का भव्य स्वागत किया। पूजन के दौरान थाई भाषा में बौद्ध मंत्रोच्चार कर विश्व शांति की प्रार्थना की गयी। सामूहिक पूजन कार्यक्रम में मंत्रोच्चार से संपूर्ण माहौल गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर बौद्ध कालीन मल्ल शासक चक्रवर्ती सम्राट महासुदर्शन की पूजा अर्चना भी की गयी। वर्षावास के दौरान भिक्षुओं को भोजनदान भी राज परिवार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति व विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ। कार्यक्रम का संयोजन थाई मंदिर के प्रभारी फ्रा सोंग क्रान व अंबिकेश त्रिपाठी ने किया। मौके पर इस्टेट मैनेजर एसएन शाही,इंपीरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संजय कुंवर,रंजीत कुमार आदि थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed