आज़ादी के 72 साल बाद भी पक्की सड़क के इंतजार में गोपालगंज का एक गांव!

अंकेश कुमार, बिहार कथा, गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के पंचायत सोनहुला गोखुल के ग्रामीणों ने ग्राम विसुनपुरा सेमरा पथ को कई घंटों तक जाम कर प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना था कि हमारे गांव (विसुनपुरा) में आने के लिए किसी भी ओर से कोई सड़क नहीं हैं जिससे हम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने इस अवसर पर जन प्रतिनिधी, विधायक और सांसद के प्रति भी आक्रोशित थे और नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि वोट के समय सभी लोग आते हैं और बड़े बड़े वादे करते हैं और चुनाव जीतने के बाद सारे वादे तो दूर की बात हैं पहचानने तक से इंकार करते हैं। विसुनपुरा के ग्रामीणों का कहना था कि आज के युग में जहाँ हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हैं फिर भी आज तक हमारे गांव में ईंट का भी सड़क नहीं बनी। उन्होंने प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन से माँग की कि जिला प्रशासन हमारी मांगों को अविलंब नही सुनता हैं तो इससे भी उग्र आन्दोलन किया जाएगा। जहाँ आज पूरा हिंदुस्तान आजाद भारत का

फ़ाइल फ़ोटो

72वां वर्षगांठ मन रहा हैं, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की बात हो रही हैं वही आज भी हमारे गांव में विकास की किरण आजतक नहीं पहुँची। इस प्रदर्शन में हृदया यादव, नन्द किशोर यादव, विवेक शर्मा, उपेन्द्र यादव, शोहराब आलम, अमन कुमार, ध्रुप प्रसाद, मनोज यादव, नाजिर मियां, नजाम अंसारी, आशीष कुमार, विनय कुमार, वीरू कुशवाहा, इमामुद्दीन अंसारी, सहित सैकड़ों ग्राम वासि उपस्थित थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com