बृज बिहारी ने किया था छोटे व्यापारियों को संगठित
शहादत दिवस पर हथुआ में याद किए गए पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद
Bihar Katha, Gopalganj. हथुआ. पूर्व मंत्री अमर शहीद बृजबिहारी प्रसाद के शहादत दिवस पर दलित ओबीसी जनजागरण संघ ने एक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी. इस मौके पर संघ स्वर्गीय बृजबिहार के कार्यों का याद किया. संघ के संयोजक संजय कुमार ने कहा कि 21 साल पहले बिहार और यूपी के गुंडों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर उनकी हत्या कर दी। जिस दिन बृजबिहारी प्रसाद की हत्या हुई थी, उस दिन क्षेत्र में हजारों दलित पिछड़ा के घर मे चूल्हा नहीं जला था.
संजय कुमार ने कहा कि बिहार की छोटी व्यापारी जातियों जिसे बृजबिहारी प्रसाद ने वैश्य समाज के तहत संगठित किया था, ने तो अपना रखवाला खो दिया था। पूरे उत्तर बिहार में जनता दल और विशेष रुप से लालू प्रसाद को ताकतवर बनाने में बृज बिहारी प्रसाद ने काफी मेहनत की थी। वह दौर राजनीति में बाहुबल के बोलबाला का दौर था और बाहुबल सवर्ण जातियों के पास था। रघुनाथ पाण्डेय, छोटन शुक्ला, अशोक सम्राट जैसे बाहुबलियों के सामने पिछडे वर्ग के लोग चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। बृजबिहारी प्रसाद की बढ़ती लोकप्रियता से घबड़ाकर बिहार और यूपी के गुंडों ने उनकी हत्या कर दी। पिछड़ों ने अपना नायक खो दिया, सामाजिक न्याय की शक्ति क्षीण होने लगी और वैश्य एकता की गठरी खुल गई। आज बिहार में कृतज्ञ समाज के लोग उन्हें याद तो कर रहे हैं, पर उनके आदर्शों से दूर जा रहे हैं। इस मौके पर मृत्यंज कुमार, इंद्रजीत कुश, राजेश, बिनोद कुमार,धनंजय सिंह, संतोष प्रसाद समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed