गोपालगंज : रामजानकी मंदिर से छह मूर्तियों की चोरी
गोपालगंज:— जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा पुलिस पिकेट के सामने स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के मुख्य द्वार का गुरुवार की रात ताला तोड़ कर चोरों ने राधे-कृष्ण, श्रीविष्णु, भगवान गणेश सहित छह मूर्तियां चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे मुख्य पुजारी को इस चोरी की जानकारी हुई। स्थानीय लोगो ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से 1980 में श्रीरामजानकी मंदिर का निर्माण कराया था। कुछ साल बाद मंदिर के सामने पुलिस पिकेट स्थापित कर दिया गया। इस मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष तिवारी गुरुवार की शाम ठाकुरजी को भोग लगाने के बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर सोने चले गए। इसी बीच रात में यहां पहुंचे चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर राधे-कृष्ण, श्रीविष्णु, भगवान गणेश सहित छह मूर्तियां चुरा कर फरार हो गए। । पुजारी से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरी गई मूर्तियां अष्टधातु की बताई जाती हैं। हालांकि पुलिस ने मूर्तियां अष्टधातु की होने से इन्कार किया है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed